कोई आपकी इमेल पर रख रहा है नजर, ऐसे करें पता
हो सकता है आपको इस बात का अंदाजा न हो, लेकिन अब इमेल ट्रैकिंग टूल्स आ गए है जिनकी मदद से लोग आसानी से देख सकते है कि आपने कब मेल खोली,क्या क्लिक किया और आप कहां पर है, लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं, इसका हल है
हो सकता है आपको इस बात का अंदाजा न हो, लेकिन अब इमेल ट्रैकिंग टूल्स आ गए है जिनकी मदद से लोग आसानी से देख सकते है कि आपने कब मेल खोली,क्या क्लिक किया और आप कहां पर है, लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि हमारे पास इसका हल है:
पढ़े: इस तरह पाएं फ्री मूवी टिकट
1.आपकी इमेल ट्रैक हो रही है इसका पता लगाने के लिए सबसे पहले आपको Ugly Email टूल का इस्तेमाल करना होगा। दरअसल Ugly Email वह टूल है जो आपकी ट्रैक की जाने वाली इमेल का पता लगाता है। जब आपकी इमेल जीमेल पर ट्रैक की जाती है, तब आपके द्वारा किसी भी चीज पर क्लिक करने से पहले यह काम शुरू कर देता है।
2.सबसे पहले Ugly Email को इंस्टॉल करें।
3.इसके लिए पहले आपको सुनिश्चित करना होगा कि आप वेब ब्राउजर के रूप में गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर रहे है।
4.क्रोम वेब स्टोर में Ugly Email को ब्राउजर पर ले जाने के लिए "Add to Chrome" बटन पर क्लिक करें और बस यह इंस्टॉल हो जाएगा।
पढ़े: फोन से हमेशा के लिए डिलीट हो चुकी फोटोज को ऐसे करें रिकवर
5.जो भी इमेल आपके जीमेल इनबॉक्स में आएंगी उसे ट्रैकिंग टूल्स के द्वारा अच्छे से जांचा जाएगा।
6. इनबॉक्स में जिन मेल्स को ट्रैकिंग टूल द्वारा ट्रैक किया जा रहा होगा, उसमें किसी भी इमेल के आगे एक छोटी आंख का सिंबल दिखने लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।