Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इन आसान तरीकों से आप का नंबर हो जाएगा प्राइवेट

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Tue, 27 Jun 2017 05:36 PM (IST)

    इस ट्रिक्स के जरिए आप भी अपने नंबर को प्राइवेट नंबर में बदल सकते हैं

    इन आसान तरीकों से आप का नंबर हो जाएगा प्राइवेट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कई बार आपको सामने से ऐसी कॉल आती है जिनके नंबर हमारे फोन के स्क्रीन पर दिखाई नहीं देती या उसमें प्राइवेट नंबर लिखा होता है। इन नंबरों का पता लगाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे नम्बर को इसलिए प्राइवेट दिखाया जाता है ताकि सामने वाले को कॉलर का नम्बर ना दिखाई दे। इसके लिए आप भी एक छोटी से ट्रिक्स अपनाकर अपने नंबर को प्राइवेट कर सकते हैं। इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के बाद सामने वाले को आपका नंबर नजर नहीं आएगा और उसकी जगह प्राइवेट लिखा होगा। तो आइये जानते है कैसे अपने नंबर को प्राइवेट बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलर आईडी को करें ब्लॉक:

    सबसे पहले आपको अपने फोन नंबर की कॉलर आईडी को बंद कर दें। कॉलर आईडी बंद होने के बाद आपका नम्बर सामने वाले यूजर्स को नहीं दिखाई देगा। अपने फोन की कॉलर आईडी को बंद करने के लिए फोन के सेटिंग में जाकर कॉल सेटिंग ऑप्शन को क्लिक करें। इसके बाद उसमें एडिशनल सेटिंग को चुनें। वहां आपको कॉलर आईडी का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक कर उसमें ‘नो’ ऑप्शन को क्लिक कर दें। अब आपका फोन नम्बर सामने वाले यूजर को प्राइवेट नंबर के रूप में दिखाई देगा।

    कोड से करें नंबर को हाईड:

    इसके अलावा कुछ देशों में ऐसे कोड का इस्तेमाल किया जाता हैं जिनका प्रयोग कर आप अपने नम्बर को प्राइवेट रख सकते हैं। इस कोड का प्रयोग आप उस नम्बर के आगे लगायेंगे जिन्हें आप कॉल कर रहें हैं। इससे आप अपने नंबर को ओरिजनल आईडी के रूप में दिखने से ब्लॉक कर सकते हैं। आपको बता दें कि, यह कोड देश और यूजर के सर्विस प्रोवाइडर के ऊपर निर्भर करता है। इसके अलावा आप मोबाइल नंबर सर्विस प्रोवाइडर से भी ये सर्विस ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    यात्री अब घर बैठे ही बुक कर पाएंगे रेलवे टिकट, जानें पूरा प्रोसेस

    ट्राई ने लॉन्च की MyCall एप, अब कॉल क्वालिटी की रेटिंग कर सकेंगे उपभोक्ता

    5 एंड्रायड गेम जो साल 2017 में टॉप पर रहे, सुपर मारियो की डिमांड सबसे ज्यादा