Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन आसान 6 स्टेप्स में अपने स्मार्टफोन को एंड्रायड नॉगट 7 में करें अपडेट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Apr 2017 11:37 AM (IST)

    इस आसान ट्रिक्स से आप अपने फोन में एंड्रायड नॉगट अपडेट कर सकते हैं

    इन आसान 6 स्टेप्स में अपने स्मार्टफोन को एंड्रायड नॉगट 7 में करें अपडेट

    नई दिल्ली। एंड्रायड ने कुछ समय पहले एंड्रायड नॉगट 7.0 लॉन्च किया था। यह अपडेट अभी पूरी तरह से सभी स्मार्टफोन में नहीं आया है। अगर आप भी उनमें से एक हैं, जिनके फोन में नॉगट अपडेट नहीं आया है, तो आप इस आसान ट्रिक्स से अपने फोन में एंड्रायड नॉगट अपडेट कर सकते हैं। इसमें ध्यान देने वाली यह है कि इस ट्रिक को करने से पहले अपने फोन के डाटा का बैकअप लेना होगा। बैकअप के लिए फोन की सेटिंग में बैकअप एंड रिसेट डाटा में से बैकअप डाटा का विकल्प चुनें और उसे ऑन कर दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्रिक के लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाकर about पर टैप करना है। यहां आपको अपडेट का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको सिस्टम अपडेट का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करने पर पता चल जाएगा कि आपके फोन में अपडेट मौजूद है या नहीं। यदि अपडेट है तो कर लें और नहीं है तो आपको एंड्रायड के बीटा प्रोग्राम में साइनइन करना होगा।

    1. बीटा प्रोगाम में साइनइन करने के लिए सबसे पहले एंड्रायड बीटा की वेबसाइट पर जाएं और साइन इन पर टैप करें।

    2. इसके बाद Enrol device पर क्लिक करें।

    3. इसके बाद आपके स्मार्टफोन पर अपडेट का मैसेज आएगा। हालांकि, इसमें थोड़ा समय लग सकता है।

    4. जैसे ही आपको मैसेज मिलता है, तो वाई-फाई से कनेक्ट कर एंड्रायड नॉगट अपडेट करें।

    5. ध्यान रहे इस अपडेट को करते समय आपके फोन में 50 फीसद बैटरी होनी चाहिए।

    6. इंस्टॉलेशन के बाद आपका फोन रिस्टार्ट होगा और सिस्टम अपडेट हो जाएगा।

    यह भी पढ़े,

    इस तरह कर सकते हैं क्रोम ब्राउजर का स्मार्ट यूज, फॉलो करें ये टिप्स

    अब अगर अपना मोबाइल रखना है चालू, तो इस 2 स्टेप प्रोसेस को समझकर करें अमल

    अब पासपोर्ट ऑफिस के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन