Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अगर अपना मोबाइल रखना है चालू, तो इस 2 स्टेप प्रोसेस को समझकर करें अमल

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 02 Apr 2017 11:00 AM (IST)

    जल्दी ही हर मोबाइल नंबर का ई-केवाईसी या आधार बेस्ड वेरि‍फकेशन शुरू होने वाला है

    अब अगर अपना मोबाइल रखना है चालू, तो इस 2 स्टेप प्रोसेस को समझकर करें अमल

    नई दि‍ल्ली। अगर आप अपना फोन नंबर जारी रखना चाहते हैं, तो आपको जल्द से जल्द अपना नंबर आधार कार्ड से लिंक करना होगा। भले ही सिम लेते समय आपने सभी डॉक्यूमेंट्स दिए हों, लेकिन फिर भी आपको इस प्रोसेस से गुजरना होगा। हर मोबाइल नंबर का ई-केवाईसी या आधार बेस्ड वेरि‍फकेशन शुरू होने वाला है। सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी में मोबाइल नंबर्स के वेरिफिकेशन के आदेश दिए थे, जिसपर टेलिकॉम कंपनियों ने अमल करने की पूरी तैयारी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि इस प्रोसेस का सबसे बड़ा मकसद उन लोगों का नंबर बंद करना है, जिन लोगों ने दूसरे के डॉक्यूमेंट्स लेकर नंबर लिया है। ऐसे में ध्यान रखने वाली यह है कि अगर आप समय पर टेलि‍कॉम कंपनी की तरफ से पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे पाए तो आपका नंबर बंद भी हो सकता है।

    यहां जानें क्या करना होगा आपको:

    1- खबरों की मानें तो जिस मोबाइल नंबर का कनेक्शन आपके पास है, वो आपको एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगी। इससे यह वेरिफाइ किया जाएगा कि जिस व्यक्ति के पास सिम है उसी के नाम पर नंबर है या नहीं। अगर ऐसा नहीं तो फि‍लहाल यह कि‍सके पास है।

    2- इसके बाद कंपनी अपने डाटाबेस में जानकारी को अपडेट करेगी। ई-केवाईसी प्रोसेस खत्म होने के बाद मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी आपसे 24 घंटे के अंदर एसएमएस के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर को वेरि‍फाई करने को कहेगी। हर मोबाइल नंबर के लि‍ए इसी तरह का प्रोसेस अपनाया जाएगा।

    सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसि‍एशन ऑफ इंडि‍या का कहना है कि‍ उसके सदस्य इसी सप्ताह इस बारे में एक बैठक करने जा रहे हैं। इसमें यह तय कि‍या जाएगा कि‍ एक अरब से ज्यादा मोबाइल फोन यूसर्ज का रीवेरि‍फि‍केशन कैसे कि‍या जाना है। सीओएआई के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज ने कहा फर्जी सब्सक्राइबर खत्म हो जाएंगे। हम एक साल के भीतर ही सबकुछ कवर करने की पूरी कोशि‍श करेंगे। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो हम टेलि‍कॉम डि‍पार्टमेंट से कुछ समय की और मोहलत मांग लेंगे।

    यह भी पढ़े,

    मेमोरी कार्ड से डिलीट हो गया डाटा तो इस तरह आसानी से करें रिकवर

    किसी भी वाइ-फाइ को मिनटों में ऐसे करें क्रैक और ले फ्री इंटरनेट का मजा

    इस तरह घर पर बनाएं पावर बैंक, देखें वीडियो