Move to Jagran APP

अब पासपोर्ट ऑफिस के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना अब बेहद ही आसान है। इस प्रक्रिया में आपको एजेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 30 Mar 2017 04:17 PM (IST)Updated: Sat, 01 Apr 2017 01:00 PM (IST)
अब पासपोर्ट ऑफिस के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
अब पासपोर्ट ऑफिस के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

नई दिल्ली। देश में ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट से जुड़ने लगे हैं। इंटरनेट पर आज हर जानकारी उपलब्ध है। कई मुश्किल काम महज एक क्लिक में निपटाए जा सकते हैं। आरटीआई फाइल करने से लेकर पैन कार्ड अप्लाई करने तक सभी कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है। यही नहीं, अगर उपभोक्ता चाहें तो वो अपना पासपोर्ट भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कई लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए एजेंट्स के चक्कर में पड़ जाते हैं, जो उनसे अच्छा खासा पैसा वसूलते हैं। या फिर खुद पासपोर्ट बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटते हैं। यकीन मानिए, पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है। पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना अब बेहद ही आसान है। वैसे पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया अभी भी लंबी है और ऑनलाइन अप्लाई करने के बावजूद आपको पासपोर्ट ऑफिस जाना ही होगा। लेकिन इस प्रक्रिया में आपको एजेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

loksabha election banner

ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें पासपोर्ट?

1. सबसे पहले Passport Seva वेबसाइट पर जाएं। यहां नए यूजर पर क्लिक करें, इससे आप रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे।

2. अब अपने शहर के पासपोर्ट ऑफिस को सेलेक्ट करें। आपका नाम जैसा डॉक्यूमेंट्स पर लिखा हो, ठीक वैसा ही नाम भरें। फॉर्म को अच्छे से पढ़कर पूरा भरें। इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक कर दें।

3. आपका अकाउंट बन चुका है। इसके बाद Passport Seva की वेबसाइट पर वापस जाएं।

4. यहां Login बटन पर क्लिक करें।

5. अपना ईमेल आईडी लिखें और Continue पर क्लिक करें।

6. अपना ईमेल, पासवर्ड और इमेज में बने कैरेक्टर्स को टाइप करें। इसके बाद Login पर क्लिक करें।

7. Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport पर क्लिक करें।

8. इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिए जाएंगे। या तो आप ऑनलाइन ही फॉर्म भर सकते हैं या फिर फॉर्म को डाउनलोड कर उसे भरकर फिर वापस वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।

9. अगर आप ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं, तो Click here to download the soft copy of the form पर क्लिक करें। यह Alternative 1 पेज पर पहले सबहेडिंग में मौजूद रहता है।

10. वहीं, अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं, तो आप Click here to fill the application form online वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यह Alternative 2 पेज के अंदर मौजूद रहता है।

11. इसके बाद आपके सामने नए पासपोर्ट या री-इश्यू, सामान्य या तत्काल, 38 पन्ने या 60 पन्ने के ऑप्शन आएंगे। अपनी सुविधा के मुताबिक विकल्प चुनकर Next पेज पर क्लिक करें।

12. यहां आपको खुद से संबंधित कुछ जानकारियां भरनी होंगी। ध्यान रखें की यहां भरी जा रही सभी जानकारी पूर्ण रुप से सही हों। जब फॉर्म भर जाए तो नीचे दिए गए Submit Application बटन पर क्लिक कर दें।

13. इसके बाद 9वें नंबर के स्टेप में जिस वेबपेज का जिक्र किया गया है, वहां जाएं। यहां View Saved/Submitted Applications पर क्लिक करें।

14. यहां से आप अपनी एप्लिकेशन को देख पाएंगे। अब आपको साइड में बने रेडियो बटन पर क्लिक करना है। फिर Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करना है।

15. अब Online Payment को सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक कर दें।

16. अब आपके शहर में मौजूद पासपोर्ट सेवा केंद्र की सूची स्क्रीन पर आएगी। इसमें Appointment के लिए सबसे नजदीक की तारीख और वक्त का भी जिक्र होगा।

17. PSK Location के साइड में बने ड्रॉप डाउन मेन्यू में से अपनी सुविधा अनुसार एक विकल्प का चुनाव करें।

18. अब आपके सामने एक इमेज होगी, जिसमें बने शब्दों को टाइप करना होगा। फिर Next पर क्लिक कर दें। इसके बाद Pay and Book Appointment पर क्लिक कर दें।

19. अब आप पेमेंट गेटवे पेज पर पहुंच जाएंगे। जैसे ही पेमेंट हो जाएगा आप दोबारा Passport Seva की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

20. यहां Appointment Confirmation का पेज होगा। यहां आपके Appointment की डिटेल्स भी मौजूद होंगी।

21. इसके बाद आप अपनी एप्लीकेश का प्रिंटआउट ले लें।

22. अगले पेज पर आप रिसिप्ट का प्रीव्यू देख पाएंगे। एक बार फिर Print Application Receipt पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आप अपने एप्वाइंटमेंट कंफर्मेशन का प्रिंट आउट ले पाएंगे।

23. आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर एंट्री के लिए इस रिसिप्ट के प्रिंट आउट की जरूरत पडे़गी।

इसके बाद जब आप पासपोर्ट ऑफिस जाएंगे, तो आपके पास सभी डॉक्यूमेंट्स मौजूद होंगे। ऐसे में यहां आपको ज्यादा समय नहीं गंवाना होगा।

यह भी पढ़े,

मेमोरी कार्ड से डिलीट हो गया डाटा तो इस तरह आसानी से करें रिकवर

किसी भी वाइ-फाइ को मिनटों में ऐसे करें क्रैक और ले फ्री इंटरनेट का मजा

इस तरह घर पर बनाएं पावर बैंक, देखें वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.