Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने मोबाइल से डिलीट कर दें सभी सोशल मीडिया एप, जानिए क्यों

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sat, 21 Oct 2017 06:22 PM (IST)

    सोशल मीडिया यूूजर्स के जीवन में काफी हद तक हावी हो रहा है ...और पढ़ें

    Hero Image
    अपने मोबाइल से डिलीट कर दें सभी सोशल मीडिया एप, जानिए क्यों

    नई दिल्ली (जेएनएन)। वर्तमान समय में सोशल मीडिया से सभी उम्र के लोग जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया अब हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोशल मीडिया आपकी जिंदगी में कितना हावी होता जा रहा है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल आपकी नॉर्मल लाइफ को कॉम्पलीकेटड बनाता जा रहा है। एक तरह से यह आपको आपके परिवार से दूर कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया हमारी लाइफ में एक आदत बन चुका है। आप सोने से पहले और नींद से उठ के सबसे पहले इसे ही देखते हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया हमारे मेंटल हेल्थ को भी कमजोर करता है और हमारे रिश्तों में दूरियां पैदा करता है। एक स्टडी में पता चला है कि चाहे फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट या कोई भी सोशल मीडिया हो ये हमें अच्छा अनुभव नहीं देती। इसके साथ ही, आप चाहें कही भी रहें लेकिन सोशल मीडिया में आने वाले लाइक, कमेंट के लिए आप बेचैन रहते हैं।

    फेसबुक के मुताबिक, "यूजर्स अपने फोन को एक दिन में 157 बार से ज्यादा चेक करते हैं।"

    तो अगर आपका मेंटल हेल्थ सोशल मीडिया के कारण अच्छा अनुभव नहीं कर रहा है तो बेहतर है कि आप अपना समय कहीं और लगाएं। साथ ही, खुद को सोशल मीडिया से दूर रखें या सोशल मीडिया को अपने फोन से डिलीट कर दें।

    इसके अलावा, आप इन बातों का भी ध्यान रख सकते हैं..

    1. सोशल मीडिया के नोटिफिकेशन को बंद कर दें।
    2. सोशल मीडिया में कम समय गुजारें।

    यह भी पढ़ें:

    स्मार्टफोन में अपनी मनपसंद एप को चलाने के लिए वोडाफोन देगी अनलिमिटेड डाटा

    दिवाली पर लगा जियो ग्राहकों को झटका, बढ़ गए टैरिफ के रेट

    360 डिग्री से लैस इन कैमरों की खासियत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान