Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैक हो गया है फेसबुक अकाउंट तो ऐसे पाएं दोबारा

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 14 Sep 2015 04:40 PM (IST)

    आपने फेसबुक अकाउंट हैकिंग के कई केस सुने होंगे। पर क्‍या आपको पता है इन हैकर्स के चंगुल में जाने के बाद भी अपने फेसबुक अकाउंट को वापस पाया जा सकता है ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। आपने फेसबुक अकाउंट हैकिंग के कई केस सुने होंगे। पर क्या आपको पता है इन हैकर्स के चंगुल में जाने के बाद भी अपने फेसबुक अकाउंट को वापस पाया जा सकता है। यदि आपका या आपके किसी दोस्त के साथ ऐसा हुआ हो तो नये अकाउंट बनाने के बजाय पुराने अकाउंट को छुड़ा तो लिजिए आखिर उसमें आपके कितने ही अनमोल पलों की यादें होंगी। इसके लिए है एक आसान रास्ता–

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 mp कैमरे के साथ भारत आया 'Motorola Moto X Play', कीमत 18,499

    - https://www.facebook.com/hacked वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको एक बटन दिखेगा, जहां हैंकिंग की सूचना लिखी होगी- ‘Your account has been Compromised’।

    - वहां अपना नाम, इमेल और अकाउंट से जुड़े फोन नंबर के बारे में सूचना दें। इसके बाद अपने अकाउंट को सर्च करें।

    - अब अपना पासवर्ड वापस लेने का काम शुरू करें। अब जो होमपेज खुला है आपके सामने उस पर अपना पुराना पासवर्ड डाल दीजिए।

    - पासवर्ड डालते ही आपके पास गलत पासवर्ड का मैसेज आएगा, अब रिसेट पासवर्ड का ऑप्शन सेलेक्ट करें निश्चित ही हैकर ने आपका इमेल भी बदला होगा, इसलिए आप अपने पासवर्ड को इमेल पर भी नहीं मंगवा सकते हैं।

    एंड्रायड डिवाइसेज के लिए Google लाया मोबाइल पेमेंट एप ‘Android Pay’

    - इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उस पर ‘No longer have access to these?’ का मैसेज होगा। इसपर क्लिक करें।

    - अब अपना इमेल डालें ताकि उसपर फेसबुक लिंक भेज सके जिससे आप पासवर्ड रिसेट कर लें।

    - अब स्क्रीन पर दिए जा रहे निर्देश के अनुसार करते जाएं इसके बाद केवल 24 घंटे का इंतजार और नया पासवर्ड होगा आपके पास।