21 mp कैमरे के साथ भारत आया 'Motorola Moto X Play', कीमत 18,499
Motorola का Moto X Play स्मार्टफोन भारत में 18,499 रुपये पर उपलब्ध हुआ है, जो 21 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन की कैटेगरी में सबसे सस्ता फोन है और ...और पढ़ें

नई दिल्ली। Motorola ने भारत में अपना Moto X Play स्मार्टफोन लांच कर दिया है। Motorola का Moto X Play स्मार्टफोन भारत में 18,499 रुपये पर उपलब्ध हुआ है, जो 21 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन की कैटेगरी में सबसे सस्ता फोन है और यह 30 घंटे की बैटरी लाइफ का वादा करता है। नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान Motorola ने Moto X Play स्मार्टफोन को लांच किया है। Moto X आज यानि सोमवार मध्यरात्रि से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Moto X Play 32 GB वर्जन 19,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। Moto X Play के लिए कंपनी अलग से टर्बो चार्जर लाएगी।
नये एंड्रायड M अपडेट के बारे में पूछे जाने पर, Motorola के डायरेक्टर कार्ल स्टीन ने कहा व अभी भी गूगल से कोड का इंतजार कर रहे हैं।
Motorola ने उतारे Moto X Play और Moto X Style स्मार्टफोन्स
Moto X Play में नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसर, Moto X Style की तरह Contextual Computing प्रोसेसर लगा है। इसके अलावा इसमें 2GB RAM और 16 या 32GB स्टोरेज स्पेस ऑप्शन (128GB माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट) है। Moto X Play में 3630 mAh की बैटरी लगी है। 5.8 X 2.9 X0.35- 0.43 इंच की माप वाले इस डिवाइस का वजन 169 ग्राम है।
इस स्मार्टफोन में f /2.0 aperture के साथ 21 के रियर व 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इस डिवाइस में कई और अन्य कैमरा फीचर जैसे कि कहीं भी टैप करके कैप्चर करना, स्लो मोशन वीडियो सपोर्ट, वीडियो स्टेबलाइजेशन, 4एक्स डिजिटल जूम, बर्स्ट मोड, नाइट मोड, ऑटो एचडीआर और पैनोरमा उपलब्ध है साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है।
ऑरिजिनल Moto X 23,999 रुपये की कीमत पर लांच हुआ था, जबकि सेकेंड Moto X के 16GB वर्जन को भारत में 31,999 रुपये में और 32GB वर्जन को 32,999 रुपये में उतारा गया था।
Motorola के नए shatterproof स्मार्टफोन Motorola Bounce की दिखी झलक
Moto X Play के खरीदारों के लिए Motorola ने 15 से 20 सितंबर तक कुछ विशेष ऑफर निकालें हैं। ये ऑफर्स इस प्रकार हैं-
1) फ्लिपकार्ट पिंग का उपयोग कर रहे 100 भाग्यशाली कस्टमर्स के लिए 100% कैशबैक
2) 1000 रुपये का फ्लिपकार्ट गिफ्ट वाउचर
3) BookmyShow से 500 रुपये तक के फ्री मूवी वाउचर्स
4) MakemyTrip ऑफर्स में 55% छूट वाले (Upto INR 1,500) 5000 ट्रैवेल वाउचर्स, मोबाइल एप पर डोमेस्टिक होटल्स की बुकिंग, मोबाइल एप पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स बुकिंग के लिए 1000 रुपये का कैशबैक।
साथ ही बैंकॉक, दो लकी कस्टमर्स के लिए थाइलैंड व गोआ के लिए हॉलीडे पैकेज भी है।
Moto X Play की विशेषताएं-
डिस्प्ले: 5.5 इंच 1080p Full HD, 403 ppi, Corning Gorilla Glass 3
प्रोसेसर, GPU: 1.7GHz क्वालकॉम स्नैपड्रगन 615 Octa-core CPU plus, Natural Language Processor, Contextual Computing Processor, Adreno 405 @ 550 MHz GPU
RAM/Storage: 2GB RAM/ 16 या 32GB storage
बैटरी: 3630 mAh
कैमरा: 21 MP, 1080 HD वीडियो रिकार्डिंग के साथ f /2.0 aperture, 5 MP का फ्रंट कैमरा
नेटवर्क: GSM/GPRS/EDGE, UMTS/HSPA+, 4G LTE, 4G LTE बैंड्स
कनेक्टीविटी: Bluetooth version 4.0 LE, WiFi: 802.11a/g/b/n, NFC, Micro USB, 3.5mm headset jack
डुअल नैनो-सिम के साथ आने वाले ये मोबाइल Black with Black बैक, व्हाइट with Winter White Back रंगों में उपलब्ध है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।