Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola के नए shatterproof स्मार्टफोन Motorola Bounce की दिखी झलक

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 02 Sep 2015 01:04 PM (IST)

    बात जब Motorola की नेक्स्ट जेनरेशन डिवाइस की हो तो खबर बनती ही हैं। ऐसा लगता है कि मोटोरोला एक नए और ज्यादा पॉवरफुल स्मार्टफोन Motorola Bounce पर भी क ...और पढ़ें

    Hero Image

    बात जब Motorola की नेक्स्ट जेनरेशन डिवाइस की हो तो खबर बनती ही हैं। ऐसा लगता है कि मोटोरोला एक नए और ज्यादा पॉवरफुल स्मार्टफोन Motorola Bounce पर भी काम कर रहा है। एक जाने-माने टिपसेटर के द्वारा इस स्मार्टफोन के जो स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं, उनके अनुसार, यह स्मार्टफोन हाल ही में घोषित हुए Moto X Style का थोड़ा अपग्रेडेड वर्जन नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को @upleaks on Twitter पर शेयर हुई (साथ लगी इमेज देखें) Motorola Bounce की इमेज के अनुसार, यह अफवाह फैली कि यह डिवाइस इस कंपनी (Lenovo स्वामित्व Motorola) के अभी हाल ही में घोषित हुए हैंडसेट्स के जैसे ही डिजाइन के साथ दिख रही है। वैसे इस डिवाइस का bezels साइड, इस स्मार्टफोन को studier बनाता है।

    ट्वीट के अनुसार, Motorola Bounce में 5.43 इंच QHD (1440x2560 pixels) रेजोल्यूशन डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रगन 810 एसओसी 1 जीबी रैम और Adreno 430 GPU के साथ उपलब्ध है, इस हैंडसेट में 21 एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी फ्रंट-फेसिंग कैमरा है, बैटरी की क्षमता के बारे में बताया गया है कि 3,760mAh की है, अगर यह बात सच है तो यह बाजार में सबसे उच्च क्षमता वाली बैटरी डिवाइसेज में से एक स्मार्टफोन होगा। इनबिल्ट स्टोरेज के लिए यह हैंडसेट 32 जीबी और 64 जीबी वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा।

    सबसे रोचक बात यह है कि इस ट्वीट के अनुसार, यह अघोषित स्मार्टफोन "shatterproof" होगा, जो MIL-STD rating को इंडिकेट कर सकेगा और अपने नाम 'Bounce' को सार्थक करेगा।

    Motorola Bounce दिसम्बर में लांच हो सकता है।