मार्क जुकरबर्ग के टाउनहॉल में केवल 10 प्रतिशत छात्र ही पा सकेंगे प्रवेश
नई दिल्ली। दिल्ली में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 28 अक्टूबर को फेसबुक फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग छात्रों व फैकल्टी के साथ बात करेंगे, पर उस वक्त अधिकतर छात्र वहां नहीं पहुंच पाएंगे।
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 28 अक्टूबर को फेसबुक फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग छात्रों व फैकल्टी के साथ बात करेंगे, पर अफसोस की बात कि इस कार्यक्रम में अधिकतर छात्र सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।
IIT में 8,000 छात्रों की मजबूत कम्युनिटी इस अवसर को खोना नहीं चाहेगी और जुकरबर्ग से मुलाकात के साथ ही अपने सवाल भी पूछने की चाहत रखती होगी। लेकिन टाउन हॉल का परिसर काफी छोटा है और इसलिए सभी उसमें नहीं सम्मिलित हो सकेंगे।
28 अक्टूबर को भारत आएंगे फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग
नौ में से केवल एक छात्र को ही हॉल में प्रवेश मिल पाएगा और उस एक भाग्यशाली छात्र का चुनाव लॉटरी के जरिए किया जा चुका है। इस हॉल में केवल 1100 सीट उपलब्ध हैं लेकिन केवल 900 सीट ही छात्रों के लिए रिजर्व करायी गयी है। पूरा सेशन फेसबुक टीम नियंत्रित करेगी। इस इवेंट के लिए गत बृहस्पतिवार से ही इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं।
जब इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर इनवाइट पोस्ट किया गया तो दो घंटे में 1,300 छात्रों ने एप्लीकेशन फॉर्म भर दिया। 3,500 एप्लीकेशन आ जाने के बाद फेसबुक ने लिंक को बंद कर दिया।
उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में जुकरबर्ग 15 मिनट तक बोलेंगे और इसके बाद एक घंटे वहां मौजूद लोगों के सवालों का जवाब देंगे।.
फेसबुक ने भारत में शुरू किया 'Express Wi-Fi pilot'
फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा इवेंट कंपनी के लिए अपने आप में अनोखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।