28 अक्टूबर को भारत आएंगे फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग
फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भारतीयों से जुड़ने के इरादे से IIT-Delhi में Townhall Q&A सेशन रखेंगे, जहां वे सोशल मीडिया के बारे में बताएंगे। जुकरबर्ग ने भारत को अपने प्लेटफार्म के सर्वाधिक एक्टिव यूजर्स में से एक बताया है।
नई दिल्ली। गत माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवभगत करने के बाद, अब फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने 28 को भारत आने की घोषणा की है। वे फेसबुक के Town Hall Q&A सेशन के लिए नई दिल्ली आ रहे हैं।
जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मैं भारत आ रहा हूं और दिल्ली में 28 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे अपने अगले Townhall Q&A सेशन में शिरकत करूंगा। भारत में 130 मिलियन से अधिक लोग फेसबुक का उपयोग करते हैं। हमारे सर्वाधिक एक्टिव और सबसे ज्यादा जुड़ समुदायों में से एक भारत से मैं सीधा बात चीत करना चाहता हूं।‘
फेसबुक पर जिन पेजेस को आप करते हैं Like, उन्हें दूसरों की नजरों से ऐसे छुपाएं
फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भारतीयों से जुड़ने के इरादे से IIT-Delhi में टाउनहॉल में सवाल और जवाब का एक सत्र रखेंगे, जहां वे सोशल मीडिया के बारे में बताएंगे।
जुकरबर्ग ने कहा, ‘यदि आपके पास सवाल है तो, कृप्या कमेंट्स में पूछें। सवाल पर वोट करने के लिए इसे लाइक कर दें मैं इसका जवाब फेसबुक के जरिए तो दूंगा ही साथ ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली में भी दूंगा।‘
गत सितंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक के मुख्यालय गए थे। 132 मिलियन यूजर्स के साथ भारत फेसबुक का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। प्रधानमंत्री मोदी भी फेसबुक पर सर्वाधिक फॉलो किए जाने वाले राजनीतिज्ञ हैं।
फेसबुक, भारत को बड़े मार्केट के तौर पर देखता है। इसने Internet.org की भी घोषणा की है।
गत माह पालो आल्टो में, जुकरबर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए Townhall Question and Answer सेशन आयोजित किया था। फेसबुक के मुख्यालय में 27 सितंबर को उन्होंने कहा था, ‘हमारी कंपनी के लिए भारत व्यक्तिगत तौर पर काफी महत्व रखता है।‘
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।