जल्द ही फेसबुक ला रहा एक अलग ‘विडियो सेक्शन’
फेसबुक एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है जो यूजर्स के लिए विशेष रूप से वीडियोज का एक अलग सेक्शन ला रहा है जहां इन्हें देखा और शेयर किया जा सकेगा।
फेसबुक एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है जो यूजर्स के लिए विशेष रूप से वीडियोज का एक अलग सेक्शन ला रहा है जहां इन्हें देखा और शेयर किया जा सकेगा।
फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर, Will Cathcart के अनुसार वे फेसबुक पर एक ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जहां वे जाकर वीडियोज को देख सके, इनमें वे वीडियोज शामिल होंगे जो उन्होंने बाद मे देखने के लिए सेव किया हो, या वैसे वीडियोज जो दोस्तों ने डाला होगा।
iPhone फेसबुक एप पर या वेब पर न्यूज फीड के बायीं ओर फेवरेट्स सेक्शन में नीचे की ओर बने ‘Videos’ आइकन पर टैप कर इसे एक्सेस किया जा सकेगा।
फेसबुक ने कहा, ‘हम इसे काफी कम लोगों के टेस्ट कर रहे हैं।‘
फेसबुक लाइक पर स्क्रॉल करते हुए लोगों को फ्लोटिंग स्क्रीन पर क्लिप देखने की अनुमति रहेगी।
अगस्त में फेसबुक ने घोषणा किया कि पब्लिक इसके फीचर टाइटल वाले मेशंस के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ लाइव वीडियो शेयर कर सकते हैं।
सेजेस्टेड वीडियोज भी एक नया फीचर है जो फेसबुक iPhone पर टेस्ट कर रहा है।
फेसबुक सजेस्टेड वीडियोज को वेब पर शुरू कर रहा है और आने वाले कुछ महीनों में एंड्रायड फोंस पर भी टेस्ट करने की योजना बनायी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।