Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक के मजेदार रिएक्शन अब दे पाएंगे कॉमेंट में भी, जानें विस्तार से

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 05 May 2017 05:14 PM (IST)

    इस अपडेट को एंड्रायड, आईओएस और वेब वर्जन में जारी किया गया है। इस अपडेट से पहले यूजर्स केवल फेसबुक पोस्ट पर इमोजी या टिप्पणी ही कर सकते थे।

    फेसबुक के मजेदार रिएक्शन अब दे पाएंगे कॉमेंट में भी, जानें विस्तार से

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए कई शानदार फीचर्स जारी किए हैं, जो फेसबुक को एक अलग अनुभव प्रदान करते हैं। अब फेसबुक ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसमें पोस्ट के कमेंट सेक्शन में रिएक्शन्स दिए जा सकेंगे। ऐसे में सीधा मतलब यह है कि अब यूजर्स कमेंट बॉक्स में "love," "haha," "wow," "angry," और "sad" को पोस्ट कर पाएंगे। इस अपडेट को एंड्रायड, आईओएस और वेब वर्जन में जारी किया गया है। इस अपडेट से पहले यूजर्स केवल फेसबुक पोस्ट पर इमोजी या टिप्पणी ही कर सकते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mashable की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, “यूजर्स को बात-चीत के दौरान रिएक्शन्स में बात करना ज्यादा पसंद होता है। इसलिए हमने उनके लिए यह नया अपडेट जारी किया है”। हालांकि, यह जरुरी नहीं है कि सभी फेसबुक यूजर्स को यह अपडेट पसंद आए क्योंकि कई यूजर्स को रिएक्शन्स में बात करना पसंद नहीं होता है।

    पिछले महीने, फेसबुक ने मैसेंजर के साथ मैसेज रिएक्शन का सपोर्ट जारी किया था। इस फीचर के तहत यूजर्स मैसेज में इमोजी पोस्ट कर सकते हैं। इमोजी के अलावा यूजर्स thumbs down इमोजी को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स पिछले कई सालों से फेसबुक पर डिसलाइक बटन लाने की मांग कर रहे हैं ऐसे में यह अपडेट उन्हें लिए एक सरप्राइज कहा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    फेसबुक यूजर्स की संख्या पहुंची 2 अरब के पास, पहली तिमाही में हुआ 3 अरब डॉलर का मुनाफा

    फेसबुक ने भारत में शुरु की Express WiFi सर्विस, एयरटेल के साथ मिलकर शुरु करेगा 20000 हॉटस्पॉट्स

    इस एप के जरिए अपने स्मार्टफोन में करें एक से अधिक फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल

    comedy show banner
    comedy show banner