Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक ने भारत में शुरु की Express WiFi सर्विस, एयरटेल के साथ मिलकर शुरु करेगा 20000 हॉटस्पॉट्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 04 May 2017 04:12 PM (IST)

    इसे चार राज्यों उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान और मेघालय में करीब 700 हॉटस्पॉट्स पर उपलब्ध कराय गया है

    फेसबुक ने भारत में शुरु की Express WiFi सर्विस, एयरटेल के साथ मिलकर शुरु करेगा 20000 हॉटस्पॉट्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने भारत में कमर्शियल तौर पर Express Wi-Fi सेवा लॉन्च कर दी है। इसे चार राज्यों उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान और मेघालय में करीब 700 हॉटस्पॉट्स पर उपलब्ध कराया गया है। फेसबुक ने इससे पहले बताया था कि वो 2015 से अलग-अलग ISPs पर इस सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है। आपको बता दें कि फेसबुक ने 500 स्थानीय उद्यमी के साथ भागीदारी की है, जो यूजर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन वाउचर्स उपलब्ध कराएंगे। इनकी कीमत 10 से 20 रुपये प्रतिदिन और 200 से 300 रुपये प्रति माह होगी। बताया जा रहा है कि इस सर्विस के जरिए यूजर्स बिना लिमिट के 10 एमबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट चला पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करें सर्विस का इस्तेमाल?

    कंपनी ने बताया कि इस सर्विस को कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए यूजर को Express Wi-Fi रिटेलर के साथ साइन अप करना होगा और प्रतिदिन, एक हफ्ता या मासिक डाटा पैक्स खरीदने होंगे। इसके बाद वो Express Wi-Fi से कनेक्ट कर पाएंगे। फिर उन्हें register/create an account पर क्लिक करना होगा। इसके बाद वो सर्विस का लाभ उठा पाएंगे। उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान और मेघालय में यह सर्विस फिलहाल AirJaldi, Tikona, LMES और Shaildhar ISPs द्वारा दी जा रही हैं। कंपनी ने एक बताया कि Express Wi-Fi कनेक्टिविटी फिलहाल पांच देशों भारत, इंडोनेशिया, केनया, नाइजीरिया और तंजानिया में उपलब्ध कराई गई है।

    फेसबुक ने एयरटेल के साथ की साझेदारी:

    फेसबुक ने एयरटेल से अपनी साझेदारी की भी घोषणा की। फेसबुक ने बताया कि वो एयरटेल के साथ मिलकर आने वाले कुछ महीनों के अंदर पूरे देश में 20,000 नए Express Wi-Fi हॉटस्पॉट्स खोलने की तैयारी कर रहा है। एक्सप्रेस वाईफाई उपभोक्ता तीव्र इंटरनेट की सुविधा के लिए किफायती कीमत में डाटा प्राप्त कर पाएंगे जो कि डिजिटल वाउचर के माध्यम से इंटरनेट और एक्सप्रेस वाईफाई नेटवर्क को एक्सेस करने में मदद करेंगे

    यह भी पढ़ें:

    Amazon App Jackpot कॉन्टेस्ट हुआ शुरु, मिल रहा फ्री में आईफोन 7 जीतने का मौका

    इस साल लॉन्च नहीं होगा आईफोन 8, जानिए वजह

    Xiaomi किसी भी पुराने इलेक्ट्रॉनिक्स के बदले दे रहा है यह ऑफर, जानें

    comedy show banner
    comedy show banner