Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक ने किया विश्वभर में 2 बिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 28 Jun 2017 08:00 PM (IST)

    फेसबुक ने 2 बिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है| जिसके बाद फेसबुक ने अपने यूजर्स को अलग तरीके से थैंक यू कहा

    Hero Image
    फेसबुक ने किया विश्वभर में 2 बिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार

    नई दिल्ली| फेसबुक ने पूरी दुनिया में 2 बिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है| कंपनी के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिये मंगलवार यानि 27 जून को इसकी घोषणा की| ज़ुकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में लिखा- '' इस सुबह फेसबुक कम्युनिटी ने आधिकारिक रूप से 2 बिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है और आइए अब इस दुनिया को और करीब लाते हैं| आपके साथ यह यात्रा पूरी करना मेरे लिए सम्मान की बात है|'' इसके आगे फेसबुक ब्लॉग में बताया गया की प्रति दिन 175 मिलियन से अधिक यूजर्स लव रिएक्शन शेयर कर रहे हैं| इसके साथ ही औसतन 800 मिलियन से अधिक लोग फेसबुक पर कुछ न कुछ लाइक कर रहे हैं| 1 बिलियन से अधिक लोग हर महीने ग्रुप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक लाया Personalised वीडियो

    फेसबुक ने यूजर्स को धन्यवाद बोलने के लिए Personalised वीडियो भी बनायीं है और यूजर्स को फेसबुक से जुड़े रहने के लिए आभार व्यक्त किया है| आज यानि 28 जून को भारतीय यूजर्स यह वीडियो अपनी न्यूज फीड में देख सकते हैं| अगर आप अपने किसी दोस्त की पोस्ट पर लव रिएक्शन देते हैं, किसी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं या ग्रुप बनाते हैं तो फेसबुक की ओर से आपको थैंक यू मैसेज भी मिलेगा|

    व्हाट्सएप ओर इंस्टा का डाटा नहीं है शामिल

    फेसबुक के मुताबिक, एक्टिव यूजर्स से उसका तात्पर्य उन लोगों से है जो पिछले 30 दिनों में वेबसाइट या मोबाइल के जरिये उसके प्लेटफार्म पर आये हैं| इस डाटा में फेसबुक अधिकृत इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का डाटा शामिल नहीं किया गया है| आपको बता दें, 31 मार्च तक फेसबुक इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या 1.94 अरब हो गई थी। साथ ही फिलहाल फेसबुक के इस बड़े आंकड़ें के आस-पास कोई सोशल प्लेटफार्म खड़ा नहीं होता|

    यह भी पढ़ें:

    फेसबुक मैसेंजर से वीडियो चैट करने में आएगा ज्यादा मजा, जुड़े नये फीचर्स

    मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए हैकिंग से बचना चाहते हैं, फॉलो करें ये टिप्स

    व्हाट्सएप लेकर आया मीडिया बंडलिंग फीचर, फोटो और वीडियो अब नए तरीक से होंगी शेयर