Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांबिया वासियों को फेसबुक का उपहार!

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 Aug 2014 02:12 PM (IST)

    अफ्रीका स्थित जांबिया के निवासियों के लिए फेसबुक ने एक फ्री एप लांच किया है। इससे बिना डाटा प्लान वाले फोन के यूजर्स भी लिमिटेड इंटरनेट एक्सेस का आनंद ले सकते हैं। एयरटेल कस्टमर्स 'इंटरनेट.ओआरजी' एप को डाउनलोड कर इस सुविधा का उपभोग आसानी से कर सकते हैं।

    Hero Image

    न्यूयार्क। अफ्रीका स्थित जांबिया के निवासियों के लिए फेसबुक ने एक फ्री एप लांच किया है। इससे बिना डाटा प्लान वाले फोन के यूजर्स भी लिमिटेड इंटरनेट एक्सेस का आनंद ले सकते हैं। एयरटेल कस्टमर्स 'इंटरनेट.ओआरजी' एप को डाउनलोड कर इस सुविधा का उपभोग आसानी से कर सकते हैं। इस एप से फेसबुक व विकीपिडिया समेत 13 आउटलेट एक्सेस किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप 'इंटरनेट.ओआरजी' ने सैमसंग और नोकिया समेत कई टेक्नोलॉजी फर्म से समझौता किया है। सोशल नेटवर्किंग साइट के अनुसार इंटरनेट उपभोग में वृद्धि से विकासशील देशों की आर्थिक स्थिति को बढ़ावा मिलेगा।

    जांबिया में काफी कम लोग इंटरनेट की सुविधा उठाने में सक्षम हैं। लेकिन इस नये एप के जरिए काफी सारे लोग इंटरनेट से जुड़ जाएंगे। साथ ही वे महिला के अधिकारों, मौसम की जानकारी, जॉब ओपनिंग्स के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।

    जांबिया में इस फ्री एप के जरिए जब भी कोई भी फेसबुक पर साइन अप करेगा, उसकी गिनती कंपनी के (महीने के) 1.3 बिलियन एक्टिव यूजर्स में होगी।

    पढ़ें: बिना नेट चलेगा फेसबुक

    पढ़ें: फेसबुक पर फेक दोस्तों से बचाने आया फेक ऑफ