बिना नेट चलेगा फेसबुक
दोस्तों, सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक ने जांबिया में इंटरनेट डॉट ऑर्ग नाम से एक एप लॉन्च किया है, जो एयरटेल मोबाइल कस्टमर्स को न सिर्फ फेसबुक बल्कि इसके मैसेंजर समेत 13 अन्य इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

नई दिल्ली। दोस्तों, सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक ने जांबिया में इंटरनेट डॉट ऑर्ग नाम से एक एप लॉन्च किया है, जो एयरटेल मोबाइल कस्टमर्स को न सिर्फ फेसबुक बल्कि इसके मैसेंजर समेत 13 अन्य इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराएगा। इस इंटरनेट में विकीपीडिया, गूगल सर्च, मौसम, जॉब और हेल्थ रिलेटेड सर्विसेज होंगी। हां, इसमें आप ईमेल नहीं कर पाएंगे। गूगल सर्च तक तो फ्री रहेगा, लेकिन इसके आगे जाने पर शुल्क लगेगा। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एंड्रॉयड के अलावा साधारण मोबाइल फोन में भी काम करेगा। इस सेवा को अन्य देशों में भी लागू करने की योजना है। फेसबुक के सीईओ मार्कजुकरबर्ग के अनुसार, दुनिया के हर व्यक्ति तक सस्ती इंटरनेट सेवा पहुंचाने का उनका प्रयास है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।