Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना नेट चलेगा फेसबुक

    By Edited By:
    Updated: Fri, 08 Aug 2014 02:00 PM (IST)

    दोस्तों, सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक ने जांबिया में इंटरनेट डॉट ऑर्ग नाम से एक एप लॉन्च किया है, जो एयरटेल मोबाइल कस्टमर्स को न सिर्फ फेसबुक बल्कि इसके मैसेंजर समेत 13 अन्य इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

    Hero Image

    नई दिल्ली। दोस्तों, सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक ने जांबिया में इंटरनेट डॉट ऑर्ग नाम से एक एप लॉन्च किया है, जो एयरटेल मोबाइल कस्टमर्स को न सिर्फ फेसबुक बल्कि इसके मैसेंजर समेत 13 अन्य इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराएगा। इस इंटरनेट में विकीपीडिया, गूगल सर्च, मौसम, जॉब और हेल्थ रिलेटेड सर्विसेज होंगी। हां, इसमें आप ईमेल नहीं कर पाएंगे। गूगल सर्च तक तो फ्री रहेगा, लेकिन इसके आगे जाने पर शुल्क लगेगा। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एंड्रॉयड के अलावा साधारण मोबाइल फोन में भी काम करेगा। इस सेवा को अन्य देशों में भी लागू करने की योजना है। फेसबुक के सीईओ मार्कजुकरबर्ग के अनुसार, दुनिया के हर व्यक्ति तक सस्ती इंटरनेट सेवा पहुंचाने का उनका प्रयास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: फेसबुक-व्हाट्सएप सौदा बढ़ा एक साल आगे

    पढ़ें: फेसबुक पर आया सेव टू बुकमार्क का नया ऑप्शन