Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4,999 रुपये की कीमत पर ‘YU Yunique’ है खूबसूरत पैकेज

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 15 Sep 2015 04:14 PM (IST)

    पॉपुलर Micromax कंपनी के YU टेलीवेंचर्स ने भारत में पिछले सप्‍ताह काफी कम कीमत पर 4G स्‍मार्टफोन ‘YU Yunique’ लांच किया। 4,999 रुपये की कीमत पर मिलने वाला स्‍मार्टफोन एक्‍सक्‍लूसिवली Snapdeal के जरिए उपलब्‍ध हो रहा है।


    पॉपुलर Micromax कंपनी के YU टेलीवेंचर्स ने भारत में पिछले सप्ताह काफी कम कीमत पर 4G स्मार्टफोन ‘YU Yunique’ लांच किया। 4,999 रुपये की कीमत पर मिलने वाला स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली Snapdeal के जरिए उपलब्ध हो रहा है।

    डिजायन

    नाम के मुताबिक Yunique का डिजायन अलग नहीं है बल्कि पहली बार इसे देखकर आप गलतफहमी के शिकार हो जाएंगे कि यह YU Yuphoria है। यह हैंडसेट काफी ज्यादा Yuphoria से मिलता है। हम इसे Yuphoria का छोटा भाई कह सकते हैं, यह पूरी तरह प्लास्टिक का बना है। काले रंग का इसका फ्रंट अच्छा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4.7 इंच के HD कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास डिस्प्ले है। इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, एंबिएंट लाइट सेंसर लगा है। वॉल्यूम अप व वॉल्यूम डाउन के दायीं ओर पावर लॉक/अनलॉक key है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक और नीचे की ओर Micro-USB चार्जिंग/ डाटा पोर्ट लगा है। इसके पीछे की ओर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। कैमरे के चारों और काले रंग का रिंग लगा है जिसमें LED flash फिट किया गया है। इसका बैक रबडनुमा मैट फिनिश वाला है जिसमें कर्व्ड एज लगे हैं।

    रियर पैनल हटाते ही आपको इसके अंदर माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ दो माइक्रो-सिम कार्ड लगे मिलेंगे। इसमें 2000mAh की नॉनरिमूवेबल बैटरी लगी है। 134.5×67.5×8.3mm माप वाले इस हैंडसेट का वजन 128 ग्राम है।

    इसकी कीमत को देखते हुए YU Yunique डिवाइस कहीं अधिक अच्छा है।

    9 सेकेंड में बिक गए Yu Yunique, अगली सेल 22 सितंबर को

    डिस्प्ले

    Yu Yunique में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 4.7 इंच का HD (720 x 1280 pixels) का पूरी तरह लैमिनेटेड IPS डिस्प्ले है।

    डिस्प्ले अच्छा और चमकीला है। कलर भी नैचुरल है। 720p डिस्प्ले और व्यूइंग एंगल्स के साथ वीडियोज अच्छे दिखते हैं। रिफलेक्टिव स्क्रीन के कारण सूर्य की रोशनी में स्पष्ट नहीं दिखता। यहां एक छोटी सी मुश्किल और है, इसका टच कुछ अधिक सेंसिटीव है और कभी कभी गलत भी होता है। इस सबके बावजूद इस कीमत पर आने वाला यह डिवाइस काफी अच्छे डिस्प्ले के साथ आया है।

    ‘Yunique’ के लिए हर मंगलवार को स्नैपडील पर लगेगी फ्लैश सेल

    परफार्मेंस व सॉफ्टवेयर

    Yu Yunique में 1.2 GHz क्वाड-कोर 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रगन 410 (MSM8916) प्रोसेसर के साथ एड्रीनो 306 GPU और 1GB का RAM लगा है।

    इसका 1GB RAM भी संतोषजनक नहीं लगता है लेकिन Yunique ठीक ठाक डिवाइस है।

    गेमिंग के अनुभव के बारे में बात करें तो डिवाइस Candy Crush, Temple Run, Subway Surfer व अन्य गेम्स को आराम से चला सकता है। लेकिन Asphalt 8 जैसे भारी गेम्स में कठिनाई होगी। Yu Yunique की ऑडियो क्वालिटी अच्छी है। हेडफोंस पर भी आउटपुट स्पष्ट और तेज है। लाउडस्पीकर भी ठीक है पर इसमें थोड़ी सी कमी दिखेगी। इसके अलावा इसमें एफएम रेडियो भी लगा है। यह फोन USB OTG और video प्लेबैक को सपोर्ट करता है। इसमें 8GB (4.08GB user available) इंटरनल स्टोरेज है और यह माइक्रोएसडी कार्ड (up to 32GB) को सपोर्ट करता है। इसमें एप्स को एसडी कार्ड में ले जाने का भी ऑप्शन है।

    सॉफ्टवेयर की बात करें तो YU Yunique में लेटेस्ट एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप लगा है। इसके लांच के दौरान कंपनी ने यह भी कहा था कि यह Cyanogen OS 12.1 को भी सपोर्ट करेगा, और यह निश्चित तौर पर कह सकते हैं कि यदि आप इसे चाहते हैं तो फिर सर्विस सेंटर ही जाना पड़ेगा। यदि कस्टम ROM, Cyanogen नहीं है फिर भी YU ने वादा किया कि यह वारंटी उपलब्ध कराएगा।

    कैमरा

    YU Yunqiue में f/2.0 aperture और LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर व f/2.4 aperture के साथ 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

    हालांकि रियर कैमरे का शटर स्पीड, ऑटोफोकस बजट के हिसाब से ठीक है पर क्वालिटी परफार्मेंस की बात करें तो यह उतनी अच्छी नहीं, फ्रंट कैमरे के साथ भी वही बात है।

    कनेक्टीविटी व बैटरी

    डुअल सिम डिवाइस YU Yunique में सिम 1 पर 4G LTE व और सिम 2 पर 2G सपोर्ट है। अन्य कनेक्टीविटी ऑप्शंस में 3G HSPA+, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, GPS और USB OTG शामिल है।

    इसमें लगा 2000mAh बैटरी रिमूव नहीं किया जा सकता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो डिवाइस का परफार्मेंस अच्छा है। यह एक सिंगल चार्ज पर 13-14 घंटे का टॉक टाइम देता है।

    खरीदें या नहीं

    कुल मिलाकर 4,999 पर मिलने वाला YU Yunique खूबसूरत पैकेज है। इस फोन की सबसे बड़ी विशेषता इसका 4G कनेक्टीविटी सपोर्ट है। यहां तक कि इस कीमत पर फिलहाल मार्केट में दूसरा 4G स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है।