9 सेकेंड में बिक गए Yu Yunique, अगली सेल 22 सितंबर को
स्नैपडील पर आज अपने पहले फ्लैश सेल को Yu Yunique ने मात्र 9 सेकेंड में समेट दिया। Yu ब्रांड का यह मोबाइल फोन मात्र 4,999 रुपये की कीमत पर आया है। अगली सेल 22 सितंबर को आयोजित होगी और इसके लिए आज शाम 5 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगी।
नई दिल्ली। स्नैपडील पर आज अपने पहले फ्लैश सेल को Yu Yunique ने मात्र 9 सेकेंड में समेट दिया। Yu ब्रांड का यह मोबाइल फोन मात्र 4,999 रुपये की कीमत पर आया है। अगली सेल 22 सितंबर को आयोजित होगी और इसके लिए आज शाम 5 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगी।
4,999 रुपये की कीमत पर आने वाला यह डिवाइस Yu ब्रांड का सबसे सस्ता डिवाइस है।
Yu Yunique में LED फ्लैश व ऑटोफोकस वाला 8MP का प्राइमरी व 2MP का फ्रंट कैमरा लगा है। Yu ने इसमें अपने Cyanogen OS के बजाय एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप डाला है। इस डिवाइस में 2000mAh की बैटरी लगी है जो 271 घंटे के स्टैंड बाय टाइम के साथ है। यह स्मार्टफोन केवल काले रंग में उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।