Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों लें मोटोरोला का नया मोटो जी, जानिए कुछ खास बातें

    By Edited By:
    Updated: Mon, 08 Sep 2014 09:00 PM (IST)

    हाल ही में मोटोरोला ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन डिवाइस लांच किए हैं- नया मोटो एक्स, नया मोटो जी व मोटो 360 स्मार्टवॉच। कंपनी के तीनों डिवाइस खास फीचर्स व सक्षमता के साथ मार्केट में आए हैं लेकिन इनमें से फ्लिपकार्ट पर लांच करते ही उपलब्ध कराए गए स्मार्टफोन नए मोटो जी की यदि बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऐसा क्या है जो अ

    Hero Image

    नई दिल्ली। हाल ही में मोटोरोला ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन डिवाइस लांच किए हैं- नया मोटो एक्स, नया मोटो जी व मोटो 360 स्मार्टवॉच। कंपनी के तीनों डिवाइस खास फीचर्स व सक्षमता के साथ मार्केट में आए हैं लेकिन इनमें से फ्लिपकार्ट पर लांच करते ही उपलब्ध कराए गए स्मार्टफोन नए मोटो जी की यदि बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऐसा क्या है जो आप इसे खरीदेंगे? आईये नए मोटो जी की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन की कीमत

    यदि नए मोटो जी की सबसे पहली खासियत सामने आती है तो वो है इसका बजट स्मार्टफोन की श्रेणी में होना। आजकल जिस तरह से भारतीय बाजार में ग्राहकों का झुकाव बजट स्मार्टफोन की ओर बढ़ रहा है, उससे यह तय है कि यदि कोई कम कीमत का डिवाइस खोज रहा हो तो नए मोटो जी पर एक नजर डालना आवश्यक है।

    डिजाइन क्वालिटी

    यूं तो बजट स्मार्टफोन में बॉडी व डिजाइन पर बहुत कम ही अच्छा काम देखने को मिलता है, लेकिन नए मोटो जी को देखने के बाद ऐसा नहीं लगता है। स्मार्टफोन के पिछले हिस्से को कुछ घुमावदार आकार दिया गया है व साथ ही इसपर पानी रहित कोटिंग भी की गई है। स्मार्टफोन को देखकर कोई नहीं कह सकता कि इसकी बॉडी के लिए प्लास्टिक का प्रयोग हुआ है क्योंकि यह काफी चमकदार है।

    पढ़ें: आखिरी बार बिक्त्री के लिए उतरा मोटो जी, आएगा नया स्मार्टफोन!

    पढ़ें: जल्द ही आएंगे मोटोरोला के 8 नए डिवाइस