जल्द ही आएंगे मोटोरोला के 8 नए डिवाइस
मोटोरोला क्रिसमस के पहले स्मार्टफोन मार्केट में एक बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। सूचना के अनुसार कंपनी जल्द ही एक इवेंट आयोजित करने वाली है, इसके अंतर्गत 8 नए स्मार्टफोन व साथ ही मोटो 360 स्मार्टवाच भी लांच होंगे।

नई दिल्ली। मोटोरोला क्रिसमस के पहले स्मार्टफोन मार्केट में एक बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। सूचना के अनुसार कंपनी जल्द ही एक इवेंट आयोजित करने वाली है, इसके अंतर्गत 8 नए स्मार्टफोन व साथ ही मोटो 360 स्मार्टवाच भी लांच होंगे।
यह 8 स्मार्टफोन होंगे- ड्रोएड, ड्रोएड मैक्स, ड्रोएड टर्बो, मोटो एक्स+1, मोटो एक्स प्ले, मोटो एस, मोटो जी 2 (इसे मोटो जी का सक्सेसर माना जा रहा है) और आखिरी है नेक्सस स्मार्टफोन जिसे कोडनेम 'शामू' दिया गया है।
खबरों के मुताबिक मोटोरोला कंपनी जल्द ही इन डिवाइसेस को लॉन्च करने के लिये दिल्ली में एक इवेंट आयोजित करेगी जो कि संभवत: 5 सितंबर को हो सकता है।
कंपनी ने इससे पहले यह बताया था कि वह अगले नेक्सस स्मार्टफोन पर काम कर रहा है और जल्द ही इसे मार्केट में उतारेगा। कंपनी ने इसी नेक्सस स्मार्टफोन का नाम शामू रखा है। साथ ही इसमें कंपनी ने 3जीबी की रैम लगाने की घोषणा भी की थी।
मोटो एक्स+1 होगा का स्क्रीन 5.2 इंच का होगा और यह एंड्रॉयड 4.4.2 पर आधारित होगा। यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 12 एमपी का रियर कैमरा होगा।
उम्मीद की जा रही है कि ये नए डिवाइसेज काफी लोकप्रिय होंगे। पहले भी मोटोरोला के कई स्मार्टफोन बेहद लोकप्रिय हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।