Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरी बार बिक्री के लिए उतरा मोटो जी, आएगा नया स्मार्टफोन!

    By Edited By:
    Updated: Thu, 21 Aug 2014 05:09 PM (IST)

    मोटोरोला ने दिल्ली और मुंबई में आयोजित होने वाले आगामी इवेंट के लिए निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है, इससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी मोटो जी का 'सक्सेसर' लाने वाली है। साथ ही ऑनलाइन रिटेल स्टोर फ्लिपकार्ट पर मोटो जी, 16 जीबी की आखिरी बिक्री की भी घोषणा कर दी गई है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। मोटोरोला ने दिल्ली और मुंबई में आयोजित होने वाले आगामी इवेंट के लिए निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है, इससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी मोटो जी का 'सक्सेसर' लाने वाली है। साथ ही ऑनलाइन रिटेल स्टोर फ्लिपकार्ट पर मोटो जी, 16 जीबी की आखिरी बिक्री की भी घोषणा कर दी गई है। जी हां, मोटोरोला का यह स्मार्टफोन अब आखिरी बार फ्लिपकार्ट पर बिकेगा वो भी कम कीमत में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी द्वारा ट्विटर पर किए गए एक पोस्ट व खुद फ्लिपकार्ट द्वारा डाले गए एक विज्ञापन में यह कहा गया है कि अब यह स्टॉक मोटो जी का आखिरी स्टॉक है। इसके साथ ही यह भी घोषणा की गई है कि ग्राहक इसका 16जीबी वाला मॉडल केवल 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

    मोटोजी को बंद करना और लांचिंग इवेंट के लिए निमंत्रण भेजना आने वाले नए डिवाइस की ओर इशारा कर रहा है।

    कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने मोटो जी की कीमत में 2000 रुपये की कमी कर दी थी। इस डिवाइस को बंद करने के साथ ही कंपनी इसके केस व कवर्स को भी आधी कीमतों पर बेच रही है।

    हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आने वाले नए डिवाइस की बिक्री के लिए भी मोटोरोला फ्लिपकार्ट का साथ लेगी या नहीं।

    आने वाले नए डिवाइस के लिए अफवाहों का बाजार गर्म है। मोटो एक्स प्लस वन व मोटो जी 2 के सितंबर माह में लांच होने की संभावना को लेकर काफी खबरें हैं। मोटो जी2 के बारे में अनुमान लगाया जा रहा कि यह तीव्र क्षमता वाले प्रोसेसर के साथ आएगा। साथ ही यह बड़े स्क्रीन के साथ 1280 गुणा 720 पिक्सल रेजोलूशन के साथ उपलब्ध होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 1.2 गीगा हर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रेगन 400 प्रोसेसर, कॉर्टेक्स ए4 सीपीयू, एड्रेनो 305 जीपीयू, 1 जीबी रैम व एंड्रायड 4.4.4 किटकैट से लैस होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर व 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा। इसकी कीमत की यदि बात करें तो यह शायद मोटो जी की तरह ही बजट स्मार्टफोन हो सकता है।

    पढ़ें: 4जी से लैस होगा सेल्फी स्मार्टफोन 'लूमिया 730'

    पढ़ें: पल भर में बिक गए एमआई 3 के 20, 000 हैंडसेट ...