Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पल भर में बिक गए एमआइ 3 के 20,000 हैंडसेट, अगली सेल 26 को

    By Edited By:
    Updated: Tue, 19 Aug 2014 04:17 PM (IST)

    पिछले कुछ हफ्तों से भारत में चीनी कंपनी जियाओमी ने अपने स्मार्टफोन एमआइ3 की बिक्री में रिकार्ड बनाया है और आज यानि पांचवें चरण की बिक्री में भी ऐसा ही देखने को मिला। जियाओमी के पांचवे चरण की बिक्री के दौरान भी कुछ सेकेंड में ही सारे हैंडसेट बिक गए।

    Hero Image

    नई दिल्ली। पिछले कुछ हफ्तों से भारत में चीनी कंपनी जियाओमी ने अपने स्मार्टफोन एमआइ3 की बिक्री में रिकार्ड बनाया है और आज यानि पांचवें चरण की बिक्री में भी ऐसा ही देखने को मिला। जियाओमी के पांचवे चरण की बिक्री के दौरान भी कुछ सेकेंड में ही सारे हैंडसेट बिक गए। कहने की जरूरत नहीं कि इससे पहले की कोई 'बाई' बटन को क्लिक करता उससे पहले ही फ्लिपकार्ट पर डिवाइस के बिकने का मैसेज फ्लैश होने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने आज 20,000 हैंडसेट को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए डाला था। अब अगले चरण की बिक्री 26 अगस्त को होगी व इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी।

    22 जुलाई को भारत में लांच हुए इस स्मार्टफोन के 70,000 फोन अब तक बिक चुके हैं। पहले दिन 40 मिनटों में, दूसरी बार 5 सेकेंट और तीसरी बार तो मात्र दो सेकेंड में ही रिकार्ड तोड़ बिक्री हुई। 13,999 रुपये की कम कीमत पर हाइ-एंड फोन की मांग जोरों पर है। बाजार में यह नेक्सस 5, गैलेक्सी एस4, एक्सपीरिया जेड जैसे डिवाइसेज को टक्कर दे रहा है।

    पढ़ें: क्या आपका स्मार्टफोन आपको ट्रैक कर रहा!

    पढ़ें: जांबियावासियों को फेसबुक का उपहार