Moto C बनाम Redmi 4A: आपके लिए कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर, जानें यहां
मोटो सी और रेडमी 4ए के बीच भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कड़ी टक्कर होने की संभावना है। ऐसे में हम आपके लिए इन दोनों फोन्स का कंपेरिजन लाएं हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन बाजार में आए दिन कोई न कोई हैंडसेट लॉन्च होता ही रहता है। कंपनियां कम बजट में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स पेश करने की कोशिश करती हैं जिससे यूजर्स को बेहतर अनुभव मिल सके। आपको बता दें कि चीन की स्मार्टफोन निर्माता लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने मोटो सी हैंडसेट लॉन्च किया है। भारतीय स्मार्टफोन बाजारा में इस फोन की सीधी टक्कर चीन की ही कंपनी शाओमी के रेडमी 4ए से होगी। दोनों ही फोन्स की कीमत 5,999 रुपये है। ऐसे में इन दोनों फोन्स में कंपनी ने यूजर्स के लिए क्या बेहतर देने की कोशिश की है इस पर आज हम बात करेंगे।
मोटो सी बनाम शाओमी रेडमी 4ए:
डिस्प्ले:
मोटो सी में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 854 x 480 है। जबकि रेडमी 4ए में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। पिक्सल रेजोल्यशून के हिसाब से इस सेगमेंट में रेडमी 4ए ज्यादा बेहतर है।
प्रोसेसर और स्टोरेज:
मोटो सी स्मार्टफोन 1.1 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6767एम क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। साथ ही इसमें 8 और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, रेडमी 4ए 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। यह फोन 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। प्रोसेसर और एक्सपेंडेबल मैमोरी में रेडमी 4ए ने बाजी मारी। जबकि स्टोरेज और रैम के आधार पर दोनों फोन्स एक ही पायदान पर हैं।
कैमरा:
मोटो सी में फोटोग्राफी के लिए 5 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा 74-डिग्री फील्ड व्यू, फिक्सड फोकस लेंस और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 2 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है जो 63-डिग्री फील्ड व्य और एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, रेडमी 4ए में पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस सेगमेंट में रेडमी 4ए में ज्यादा बेहतर कैमरा ऑप्शन दिया गया है।
बैटरी और ओएस:
मोटो सी में फोन को पावर देने के लिए 2350 एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि रेडमी 4ए में 3120 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, मोटो सी एंड्रायड नॉगट पर काम करता है और रेडमी 4ए एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। क्योंकि कंपनी रेडमी 4ए में एंड्रायड 7.0 नॉगट उपलब्ध कराएगी।
हमारा फैसला:
अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो रेडमी 4ए ज्यादा बेहतर ऑप्शन नजर आ रहा है। यूसेज के मुताबिक भी यह एक बेहतर विकल्प है। इस फोन की अगर कमी पर नजर डाली जाए तो इसे खरीदना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि इसकी फ्लैश सेल के दौरान महज कुछ ही सेकेंड्स में यह फोन ऑउट ऑफ स्टॉक हो जाता है और कई यूजर्स इसे खरीदने में नाकाम होते हैं। वहीं, मोटो सी बात करें तो यह फोन पूरे देश में सभी बड़े रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में इस फोन को खरीदना आसान होगा। लेकिन देखा जाए तो शाओमी अपने फोन्स को ऑफलाइन उपलब्ध कराने की कोशिश में हैं। इसके लिए कंपनी ने बेंगलुरु में अपना Mi Home स्टोर ओपन किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।