Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोसॉफ्ट का नया सर्फेस प्रो 2017 कंपनी के पिछले सर्फेस प्रो 4 से क्यों है बेहतर, जानिए

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jun 2017 05:03 PM (IST)

    नया माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 2017 अपग्रेड हार्डवेयर लाता है, लेकिन मौजूदा सर्फेस प्रो 4 से यह कितना अलग है? आइये जानतें हैं

    माइक्रोसॉफ्ट का नया सर्फेस प्रो 2017 कंपनी के पिछले सर्फेस प्रो 4 से क्यों है बेहतर, जानिए

    नई दिल्ली (जेएनएन)। वाशिंगटन कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने शंघाई में मंगलवार को अपने नए “सर्फेस प्रो” लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कंपनी ने न्यू यॉर्क के बाहर अपने नए ‘सर्फेस प्रो’ को पेश किया है। आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने अपना पहला लैपटॉप-टेबलेट हाइब्रिड 'सर्फेस' को साल 2012 में लॉन्च किया था। जिसे 2-इन-1 लैपटॉप के नाम से भी जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि कंपनी ने नए ‘सर्फेस प्रो’ को पेश किया है जिसकी खासियत इसकी बैटरी लाइफ है। कंपनी ने इस लैपटॉप को काफी पतला और हल्के वजन के साथ पेश किया है। जिससे यूजर्स को इसे कैरी करने में आसानी हो। नया सर्फेस प्रो की कीमत 799 डॉलर (लगभग 51800 रुपये) से शुरू होगी। यह नया लैपटॉप ‘सर्फेस प्रो’ कंपनी के पिछले लैपटॉप ‘सर्फेस प्रो 3’ और ‘सर्फेस प्रो 4’ का अपग्रेड वर्जन है। तो आइये जानते है कि पुराने लैपटॉप और नए आने वाले लैपटॉप में क्या अंतर है।

    डिस्प्ले

    माइक्रोसॉफ्ट के नए सर्फेस प्रो 2017 में एक हाई-रेजोल्यूशन (2736 x 1824 पिक्सल) 12.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें पिक्सलसेंस टेक्नॉलोजी 267 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 3:2 अनुपात दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि सर्फेस प्रो 2017 पर पिक्सलसेंस डिस्प्ले, 12 इंच मैकबुक की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक पिक्सल प्रदान करता है। पिछले साल के सर्फेस प्रो 4 में नए सर्फेस प्रो जैसा डिस्प्ले साइज और रेजोल्यूशन मौजूद है।

    बैटरी

    माइक्रोसॉफ्ट के नए सर्फेस प्रो 2017 में एक अपग्रेड बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक यह लैपटॉप 13.5 घंटे की बैटरी लाइफ देगा। जो कि कंपनी के पिछले डिवाइस ‘सर्फेस प्रो 4’ से 9 घंटे ज्यादा की बैटरी लाइफ देता है।

    Intel 7th generation processors

    कंपनी ने अपने नए सर्फेस प्रो 2017 लैपटॉप को इंटेल के 7 जनरेशन प्रोसेसर (Core M3, Core i5, and Core i7) के साथ पेश किया है। जबकि कंपनी के पिछले डिवाइस सर्फेस प्रो 4 में 7 जनरेशन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा नया सर्फेस प्रो 2017 लैपटॉप विंडोज 10 पर काम करता है। साथ ही माइक्रोसॉफ्ट नए लैपटॉप सर्फेस प्रो के साथ 30 दिन के ट्रायल पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस दे रही है।

    कीमत

    माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 2017 इंटेल कोर M3 के 4 GB रैम और 128 GB एसएसडी की कीमत 799 डॉलर (लगभग 51,300 रुपये) है। जबकि इंटेल कोर i5 के 4 GB रैम और 128 GB एसएसडी मॉडल की कीमत 999 डॉलर (लगभग 64,800 रुपये) है। इंटेल कोर i5 के 8 GB रैम और 256 GB एसएसडी के साथ की कीमत 1,299 डॉलर (लगभग 84,300 रुपये) रखी गई है।

    जबकि, सर्फेस प्रो 4 कोर M प्रोसेसर लैपटॉप 4 GB रैम और 128 GB एसएसडी स्टोरेज की कीमत 63,990 रुपये, वहीँ, कोर i5 प्रोसेसर की कीमत 73,990 रुपये है और कोर i5 के 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत 96,490 रुपये से शुरू होती है।

    यह भी पढ़ें:

    अब पेटीएम के जरिये और भी आसान होगा दिल्ली मेट्रो का सफर

    गूगल ने प्ले स्टोर का जारी किया नया अपडेट v7.8.74, जानें कैसे करें डाउनलोड

    Google दे रहा है यूजर को शानदार म्यूजिकल ऑफर, 4 महीने तक फ्री में सुन सकेंगे बेहतरीन गानें

    comedy show banner
    comedy show banner