एप्पल से गूगल पिक्सल के कैमरे तक जानिए किसकी परफॉरमेंस है सबसे खास
यूजर्स कैमरा स्पेसिफिक स्मार्टफोन खरीदने से पहले इस कम्पेयर पर अगर ध्यान दें तो उन्हें उनके मनमुताबिक स्मार्टफोन चुनने में आसानी होगी
नई दिल्ली (जेएनएन)। हर यूजर की चाहत होती है एक बेहतर स्मार्टफोन लेने का। हर कोई ऐसा स्मार्टफोन लेने की सोचता है, जो डिजाइन, कैमरा, बैटरी और सॉफ्टेवयर में शानदार हो। पिछले कुछ सालों में मोबाइल कोम्पनितों ने कई ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, जिनमें दमदार फीचर्स ही नहीं बल्कि शानदार कैमरा भी दिया गया है। जिनमें गूगल पिक्सल, LG G6, आईफोन 7 और सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफोन्स शामिल हैं। आज हम आपको इन स्मार्टफोन्स के कैमरे की खासियत बताने वाले है जिससे आपको इनके कैमरा क्वालिटी को कम्पेयर करने में आसानी होगी। इसके साथ अगर आप कैमरा स्पेसिफिक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहें है तो इस कम्पेयर से आपको स्मार्टफोन चुनने में आसानी होगी। तो आइये पहले इन स्मार्टफोन के फीचर पर नजर डालतें हैं...
सैमसंग गैलेक्सी S8
सैमसंग गैलेक्सी S8 में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट है। यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता हैं। सैमसंग गैलेक्सी S8 में 5.8 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x2960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। गैलेक्सी S8 में क्रमशः 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
गूगल पिक्सल
गूगल पिक्सल में 5 इंच का फुल-एचडी (1080 x 1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। गूगल पिक्सल में 2770 एमएएच की बैटरी दी गई है। ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध ये फोन्स 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है। मेटल यूनिबॉडी से बने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। गूगल पिक्सल एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करते हैं।
LG G6
इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2880 x 1440 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगा।
iPhone 7
आईफोन 7 फीचर्स पर नजर डालें तो, फोन में 4. 7 इंच का डिस्प्ले मौजूद है| जिसका रेजोल्यूशन 750*1334 पिक्सल दिया गया है| फोन में 2 GB रैम दी गई है और 32/ 128/ 256 GB इंटरनल स्टोरेज| फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं|
जैसा की हम आज इन फोन्स के कैमरा की खासियत बताने जा रहे हैं तो आइये नजर डालतें हैं इन स्मार्टफोन के कैमरा पर|
गूगल पिक्सल में f / 2.0 अपर्चर वाले 12.3 मेगापिक्सल के रियर कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, LG G6 में ड्यूल बैक कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के 2 कैमरे लगे हैं। बैक कैमरा लेजर ऑटोफोकस, ट्रिपल ऐक्सिस OIS और LED से लैस है। यूजर्स इससे 4K विडियो भी बना सकते हैं। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है जिसमें 100 डिग्री वाइड ऐंगल लेंस लगा है। अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S8 के कैमरे की बात करें तो, इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस PDAF, OIS और LED फ्लैश दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है| इसके अलावा अगर आईफोन 7 के कैमरा की चर्चा करें तो इसमें भी 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ दिया गया है। इसका सेंसर साइज 1/3 इंच है, फोन के कैमरा में फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस PDAF, OIS और LED फ्लैश दिया गया है। आईफोन 7 स्लो मोशन FHD विडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। यह चारों स्मार्टफोन का कैमरा FHD 1080p विडियो रिकॉर्डिंग 60fps के साथ कैप्चर करने में सक्षम हैं।
हमारा फैसला:
इसमें कोई संशय नहीं है कि सैमसंग गैलेक्सी S8 का कैमरा यहां दिए सभी कैमरों से आगे निकल गया है। सैमसंग ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काफी मेहनत की है और कैमरा को ज्यादा बेहतर बनाया है ताकि वह बाजार में मौजू दूसरे प्रीमियम स्मार्टफोन्स को मात दे सके। लेकिन इसे उतना परफेक्ट भी नहीं कहा जा सकता है, कैमरा में कुछ बदलाव के बाद इसे और बेहतर बनाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।