Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसुस ज़ेनफोन 3 के बारे में जानिए ये पांच खास बातें

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2016 05:00 PM (IST)

    इस बार हमें मौका मिला ज़ेनफोन 3 को परखने का, कंपनी ने इस फोन की कीमत 21,999 रुपये तय की है। आइये जानते है क्या वाकई इसमें दम है?

    आसुस ज़ेनफोन 3 के बारे में जानिए ये पांच खास बातें

    नई दिल्ली| ज़ेनफोन 3 सीरिज आसुस की अब तक की सबसे अच्छी दिखने वाली हैंडसेट सीरीज है। इस बार कंपनी ने इसके लुक्स पर काफी काम किया है और यहां आसुस की तारीफ करनी होगी| इस बार हमें मौका मिला ज़ेनफोन 3 को परखने का, कंपनी ने इस फोन की कीमत 21,999 रुपये तय की है। आइये जानते है क्या वाकई इसमें दम है? आइये जाने इस फ़ोन के बारे में ये 5 खास बातें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



    लुक्स: ज़ेनफोन 3 एक शानदार दिखने वाला स्मार्टफोन है। इसका गोल्ड वेरिएंट हमें मिला जो वाकई खूबसूरत है। मैटल फिनिश की वजह से यह ज्यादा प्रीमियम नज़र आता है लेकिन फोन को हाथ में पकड़ते हुए ग्रिप नहीं बन पाती।

    डिस्प्ले: इसमें 5.5 इंच का आईपीएस फुल HD डिस्प्ले लगा है, जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 401 है। डिस्प्ले क्वालिटी ठीक है| फोटो और विडियो देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन यहां पर एमोल्ड स्क्रीन की कमी महसूस हुई।

    कैमरा: ज़ेनफोन 3 में 16MP का रियर कैमरा लगा है| कम रोशनी में भी फोटो ठीक आती है| नार्मल लाइट में भी फोटो ठीक ही रही, वही विडियोग्राफी के लिए फोन अच्छा कहा जा सकता है| इसके बावजूद जिस रिजल्ट की हमनें आसुस से उम्मीद की थी वो इस बार इस सेक्शन में हमें नजर नहीं आया, लेकिन इसका 8MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा बेहतर रहा।

    परफॉरमेंस: फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 625 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा है और SD625 कोर्टेक्स A53 कोर की वजह से यह अच्छा परफॉर्म करता है। हैवी गेम्स खेलने पर यह फोन अटकता है जिससे गेम खेलने का मजा खराब हो जाता है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी लगी है। वही इसमें 3000 mAh बैटरी लगी है| हेवी यूज करने पर भी यह एक दिन आराम से निकाल देती है और यह एक प्लस पॉइंट है इस फोन में ।

    क्या है नतीजा?
    21,999 रुपये में आसुस ने ज़ेनफोन 3 को मार्किट में उतारा है लेकिन यहां पर इसकी ज्यादा कीमत निराश करती है। आसुस ज़ेनफोन 3 का मुकाबला वन प्लस 3 और Le Eco Le मैक्स 2 से होगा। लेकिन परफॉरमेंस के मामले में ज़ेनफोन 3 इन दोनों फोन से थोड़ा पीछे रह जाता है।
    कुल मिलाकर आसुस ज़ेनफोन 3 ठीक-ठाक फोन कहा जा सकता है। इसका जबरदस्त लुक्स और दमदार बैट्री इसके प्लस पॉइंट है लेकीन ज्यादा कीमत, ठीक-ठाक कैमरा और औसत परफॉरमेंस इसके कमजोर पहलू है। और इन सेक्शन पर आसुस को अभी और काम करना है।

    यह भी पढ़े,

    वोडाफोन लाया महज 55 रुपये में 1जीबी 3जी/4जी इंटरनेट डाटा

    एटीएम फ्रॉड से परेशान हुए बैंक, जानिए क्या होता है मालवेयर?

    सावधान- सस्ता फोन बेचने के नाम पर ऐसे ठग रही हैं फेक ई-कॉमर्स कंपनियां