सावधान- सस्ता फोन बेचने के नाम पर ऐसे ठग रही हैं फेक ई-कॉमर्स कंपनियां
फेस्टिव सीजन पर ई-कॉमर्स कंपनियां कई कमाल के ऑफर्स ला रही हैं जिनसे ग्राहक काफी आकर्षित भी हो रहे हैं मि
नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन पर ई-कॉमर्स कंपनियां कई कमाल के ऑफर्स ला रही हैं जिनसे ग्राहक काफी आकर्षित भी हो रहे हैं। ई-कॉमर्स कंपनियां जैसे अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी शॉपिंग साइट्स के साथ शाओमी और वनप्लस जैसी कंपनियां भी कई धमाकेदार ऑफर्स लेकर आई हैं। वहीं, इन ऑफर्स के बीच एक ऐसा मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अमेजन इंडिया के 99 फीसदी डिस्काउंट पर स्मार्टफोन बेचने की खबर दी गई है। तो चलिए आप वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई से अवगत करा देते हैं।
क्या है मैसेज?
इस मैसेज के मुताबिक, अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के तहत कई स्मार्टफोन्स पर 99 फीसदी का ऑफ दिया जा राह है। इस लिस्ट में Redmi Note 3 मात्र 249 रुपये, Samsung on7 मात्र 199 रुपये, Apple Iphone 6S मात्र 749 रुपये जैसे कई बड़े स्मार्टफोन्स शामिल हैं। यही नहीं, इस मैसेज में ये भी लिखा है कि इस मैसेज को भेजने वाले को एक OnePlus 3 मात्र 549 रुपये में मिल भी गया है। इस मैसेज में वेबसाइट का लिंक (amazone.festival-sale.in) दिया गया है। इस लिंक के जरिए आप सीधा उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां ऑफर दिया गया है। यहां स्मार्टफोन उसी कीमत में उपलब्ध हैं जो मैसेज में दिए गए हैं।
क्या है सच्चाई?
आपको बता दें कि ये मैसेज बिल्कुल फेक है। इसपर क्लिक करने से आपके पैसों का तो नुकसान होगा ही साथ में आपका पसर्नल डाटा भी चोरी हो सकता है। यह एक फर्जी वेबसाइट है। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो जिस वेबसाइट का नाम दिया गया है उसमें amazon की जगह amazone लिखा है। जिसका साफ मतलब है कि यह एक फर्जी वेबसाइट है। जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाएंगे आपको Amazon.in जैसी ही साइट देखने को मिलेगी। यहां आपको फोन के नीचे Buy Now का ऑप्शन मिलेगा। यहां आपको एक फॉर्म भी दिया जाएगा जिसे अगर आप भर देते हैं तो आपका डाटा और पैसे दोनों का नुकसान हो सकता है। जैसे ही आप फॉर्म भरते हैं तो आपको ये मैसेज 8 व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजने को कहा जाएगा। यही नहीं, इस वेबसाइट का कोई होम पेज भी नहीं है।
ऐसे में जागरण टेक टीम आपसे अनुरोध करती है कि अगर आपके पास कोई ऐसा मैसेज आता है तो आप उसे इग्नोर करें।
यह भी पढ़े,
शाओमी की बड़ी कामयाबी, महज 18 दिन में बेचे 10 लाख स्मार्टफोन्स
एयरटेल का धमाकेदार ऑफर, महज 153 रुपये में मिल रहा 2जीबी 3जी/4जी डाटा
3जी 4जी का गया जमाना, अब जल्द इस्तेमाल कर पाएंगे 5जी सर्विस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।