Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट ए 350

    By Edited By:
    Updated: Thu, 06 Mar 2014 01:31 PM (IST)

    अंतत: माइक्रोमैक्स ने अपना पहला ऑक्टाकोर हैंडसेट भारत में लांच कर ही दिया जिसका इंतजार लंबे समय से हो रहा था। इसकी कीमत 1

    Hero Image

    नई दिल्ली। अंतत: माइक्रोमैक्स ने अपना पहला ऑक्टाकोर हैंडसेट भारत में लांच कर ही दिया जिसका इंतजार लंबे समय से हो रहा था। इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है।

    जानें: माइक्रोमैक्स पी 280 एंड्रायड टैबलेट

    5 इंची डिसप्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1920 गुणा 1080 पिक्सल का रिज्योलूशन है। 443 पीपीआई के साथ इसमें 2 जीएचजेड ट्रू ऑक्टा कोर मीडिया टेक एम टी एम टी 6592 प्रोसेसर भी है। इस हैंडसेट में 2 जीबी का रैम व 32 जीबी का स्टोरेज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके यूजर्स 18 एमपी रियर कैमरा व 8 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ 1080 पिक्सल फुल एचडी विडियो का मजा भी ले सकते हैं। कनेक्टिीविटी के लिए इसमें 3जी, वाई फाई 802.11बी/जी/एन/, ब्लूटूथ 4.0 है। 2350 एमएएच बैटरी से लैस यह फोन एंड्रायड 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

    पढ़ें: माइक्रोमैक्स का नया टैबलेट फनबुक अल्ट्रा एचडी

    यदि इसके डिजायन की बात करें तो यह इस मामले में भारतीय हैंडसेट से बिल्कुल अलग है।