माइक्रोमैक्स पी 280 एंड्रायड टैबलेट
माइक्रोमैक्स ने एक और धमाका करते हुए अपना दूसरा सस्ता एंड्रायड टैबलेट बाजार में उतारा है। इसका नाम पी 280 एंड्रायड टैबलेट है तथा इसकी कीमत सिर्फ 4,650 रुपये रखी गयी है।

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने एक और धमाका करते हुए अपना दूसरा सस्ता एंड्रायड टैबलेट बाजार में उतारा है। इसका नाम पी 280 एंड्रायड टैबलेट है तथा इसकी कीमत सिर्फ 4,650 रुपये रखी गयी है।
माइक्रोमैक्स फनबुक पी280 में 800 गुणा 480 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ 7 इंची की कैपसिटीव मल्टी टचस्क्रीन है। इसमें 1 जीएचजेड कार्टेक्स ए8 प्रोसेसर के साथ 2400 एमएएच की बैटरी भी डाली गयी है।
एंड्रायड 4.2.2 जेली बीन पर आधारित यह टैबलेट 512 एमबी डीडीआर3 रैम, 4 जीबी इंटर्नल स्टोरेज और 32 जीबी का एक्सपैंडेबल मेमोरी स्लॉट है। इसमें सिम स्लॉट नहीं लेकिन आप इसमें 3जी डोंगल या वाई फाई का उपयोग कर वेब एक्सेस कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।