Video : 21 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लांच हुआ माइक्रोमैक्स Yu Yutopia
Yu का Yu Yutopia स्मार्टफोन पिछले हफ्ते दिल्ली में लांच हुआ था, और इसकी शिपिंग शुरू चुकी है।
Yu का Yu Yutopia स्मार्टफोन पिछले हफ्ते दिल्ली में लांच हुआ था, और शिपिंग भी शुरू हो गयी है। माइक्रोमैक्स की कंपनी ने काफी इंतजार के बाद इस स्मार्टफोन को भारत में इस माह लांच किया।
वादे के मुताबिक, कंपनी ने अंतत: दुनिया में पावरफुल हैंडसेट लांच कर दिया है, इसकी कीमत 24,999 रुपये रखी गयी है। डिवाइस के लिए प्रीबुकिंग 17 दिसंबर से अमेजन पर शुरू है और अब शिपिंग भी शुरू हो गयी। कंपनी ने इसके लिए फ्लैश सेल आयोजित करने की भी बात कही है क्योंकि डिवाइस के लिमिटेड स्टॉक उपलब्ध हैं।
Yu Yutopia स्मार्टफोन में हाई-एंड हार्डवेयर विशेषताएं हैं। हैडसेट में ऑनबोर्ड फिंगरप्रिंट सेंसर है। Yu ने अपना पहला स्मार्टफोन 2014 के दिसंबर में लांच किया।
Yu Yutopia स्मार्टफोन में 5.2 इंच डिस्प्ले के साथ 2560 x 1440 पिक्सल रेज्योलूशन है। इस डिवाइस में 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रगन 810 प्रोसेसर के साथ 4GB DDR4 RAM लगा है। हैंडसेट में एड्रीनो 430 GPU लगा है और स्टोरेज के लिए इसमें 32GB का इंटरनल स्टोरेज है और माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे इसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। 21 मेगापिक्सल के रियर व 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ इसमें Cyanogen OS 12.1 है जो एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें 4G LTE, 3G, Wi-Fi मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।