Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Redmi 4A भारत में हुआ लॉन्च, 3120 एमएएच बैटरी के साथ कीमत 6000 रुपये से कम

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Mar 2017 03:30 PM (IST)

    शाओमी Redmi 4A स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है

    Xiaomi Redmi 4A भारत में हुआ लॉन्च, 3120 एमएएच बैटरी के साथ कीमत 6000 रुपये से कम

    नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपना नया हैंडसेट Redmi 4A लॉन्च कर दिया है। इस फोन को ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन की कीमत 5,999 रुपये है। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। यह फोन नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। इवेंट में शाओमी इंडिया ने जानकारी दी है कि रोज गोल्ड वेरिएंट 6 अप्रैल से कंपनी की अपनी ई-कॉमर्स साइट मी डॉट कॉम पर मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Redmi 4A के फीचर्स:

    इसमें 5 इंच की डिस्पले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1280 है। ये फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। यह फोन 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इस फोन में 3120 एमएएच की बैटरी दी गई है। रेडमी 4ए में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है।

    यह भी पढ़े,

    Vivo Y66 स्मार्टफोन 16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

    उम्दा साउंड क्वालिटी के साथ Intex Aqua Trend Lite स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 5690 रुपये

    Cat S60 फ्लिर थर्मल कैमरा के साथ दुनिया का पहला फोन, भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत