Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्दा साउंड क्वालिटी के साथ Intex Aqua Trend Lite स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 5690 रुपये

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Mar 2017 03:53 PM (IST)

    इंटेक्स ने 5,690 रुपये में अपना नया हैंडसेट Aqua Trend Lite लॉन्च किया है

    Hero Image
    उम्दा साउंड क्वालिटी के साथ Intex Aqua Trend Lite स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 5690 रुपये

    नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने अपना नया बजट हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। Aqua Trend Lite की कीमत 5,690 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को हाई-क्वालिटी ऑडियो के साथ बनाया है। इसमें हाई-ग्रेड साउंड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन शैंपेन कलर में उपलब्ध होगा। इंटेक्स की डायरेक्टर और बिजनेट हेड निधि मार्कन्डे ने कहा, “इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने उन यूजर्स के लिए मेगा साउंड स्पीकर फीचर पेश किया है, जिन्हें गाने सुनना पसंद होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Intex Aqua Trend Lite के फीचर्स:

    इसमें 5 इंच का डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है। इसमे 8 जीबी की इंटरनल मेमोर दी गई है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    वहीं, इससे पहले कंपनी ने Intex Aqua Strong 5.1+ स्मार्टफोन लॉन्च किया था। जिसमें 5 इंच का जीडब्लयूवीजीए डिस्पले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 480x854 है। यह 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि ये एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, VoLTE, ब्लूटूथ और वाइ-फाइ हॉटस्पॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
     

    यह भी पढ़े,

    माइक्रोमैक्स का सस्ता स्मार्टफोन कैनवस मेगा 2 Plus Q426 हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 7499 रुपये

    Coolpad Note 5 Lite बजट सेल्फी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 8199 रुपये

    मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 4 जीबी रैम से लैस, कीमत 14999 रुपये