Move to Jagran APP

Cat S60 फ्लिर थर्मल कैमरा के साथ दुनिया का पहला फोन, भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Cat S60 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 64,999 रुपये है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 17 Mar 2017 11:50 AM (IST)Updated: Fri, 17 Mar 2017 12:00 PM (IST)
Cat S60 फ्लिर थर्मल कैमरा के साथ दुनिया का पहला फोन, भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Cat S60 फ्लिर थर्मल कैमरा के साथ दुनिया का पहला फोन, भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली। ब्रिटेन की कंपनी Bullitt Group ने अपना नया स्मार्टफोन Cat S60 भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 64,999 रुपये है। कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें थर्मल कैमरा लगाया गया है। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। Bullitt Group की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर लिंडा समर्स ने कहा, “भारत में हमे अपने स्मार्टफोन कारोबार के लिए व्यापक अवसर नजर आ रहे हैं। भारत में सालाना मांग 10 लाख इकाइयों की रहने की उम्मीद है”।

loksabha election banner

Cat S60 की खासियत:

इस फोन का सबसे अहम फीचर इसका रियर फ्लिर लेप्टन थर्मल माइक्रोकैमरा मॉड्यूल है। कंपनी के मुताबिक, इसके केस का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। इसके अलावा इनसे पूरी तरह अंधेरे में भी देखा जा सकता है। यह ज्यादा गर्म होने पर इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज का पता लगा लेते हैं।

Cat S60 के फीचर्स:

इसमें 4.7 इंच का डिस्पले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड मैशमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरे में अंडरवाटर क्षमता और डुअल-एलईडी फ्लैश दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ) और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 3800 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसके 30 घंटे तक का टॉक टॉइम और 43 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है।

यह भी पढ़े,

माइक्रोमैक्स का सस्ता स्मार्टफोन कैनवस मेगा 2 Plus Q426 हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 7499 रुपये

Coolpad Note 5 Lite बजट सेल्फी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 8199 रुपये

मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 4 जीबी रैम से लैस, कीमत 14999 रुपये


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.