Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी ने कोर i7 के साथ 13.3 इंच का Mi Notebook Air किया लॉन्च

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jun 2017 05:30 PM (IST)

    शाओमी Mi नोटबुक एयर 13.3 इंच लैपटॉप 7th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर से लैस है। इस लैपटॉप को 8 GB रैम के साथ पेश किया गया है

    शाओमी ने कोर i7 के साथ 13.3 इंच का Mi Notebook Air किया लॉन्च

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीनी कंपनी शाओमी ने पिछले साल अपने Mi नोटबुक एयर 4G लैपटॉप को लॉन्च किया था। शाओमी ने अब इसी मॉडल के अपग्रेड वर्जन Mi नोटबुक एयर को 13.3 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया है। यह लैपटॉप विंडोज 10 OS पर काम करता है। यह लैपटॉप को कंपनी के पिछले Mi नोटबुक एयर 13.3 का अपग्रेड वर्जन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी Mi नोटबुक एयर 13.3 इंच लैपटॉप 7th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर से लैस है। इस लैपटॉप को 8 GB रैम के साथ पेश किया गया है। इसके साथ इसमें 128GB/ 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज भी मिलेगी। लैपटॉप के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। ध्यान हो कि, इसके पिछले वेरिएंट में भी 13.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया था। जो कि कंपनी का एक लोकप्रिय लैपटॉप रहा।

    इसके अलावा शाओमी Mi नोटबुक एयर 13.3 के पिछले वेरिएंट में इंटेल कोर i5 6th जनरेशन प्रोसेसर NVIDIA GeForce 940MX GPU मौजूद था। इस लैपटॉप को भी 8 GB रैम के साथ ही पेश किया गया था। जिसकी स्टोरेज 256GB की स्टोरेज है। हालांकि लैपटॉप के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    नये अपग्रेड लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.0 सपोर्ट के साथ एक USB-C 5Gb/s, दो टाइप A USB 3.0, एक फुल साइज HDMI पोर्ट और 4 सेल बैटरी टाइप C जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। यह लैपटॉप फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

    कीमत की अगर बात करे तो, कंपनी ने शाओमी Mi नोटबुक एयर 13.3 इंच के इंटेल Core i7 7th जनरेशन प्रोसेसर NVIDIA GeForce MX150 GPU के साथ आने वाले लैपटॉप 128 GB वेरिएंट की कीमत 4,999 युआन (लगभग 47,300 रुपये) के करीब रखी है। जबकि इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 5,499 युआन (लगभग 52,000 रुपये) के करीबन है। फिलहाल, कंपनी ने Mi नोटबुक एयर 13.3, इंटेलकोर i7, 8 GB रैम, 256 GB स्टोरेज और NVIDIA GeForce MX150 GPU के साथ आने वाले लैपटॉप की कीमत से अभी तक पर्दा नहीं उठाया है।

    यह भी पढ़ें:

    6 इंच डिस्प्ले और 6 GB रैम से लैस यह स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास

    मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन 4 GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, मिल रहा 100 GB 4G डाटा ऑफर

    4000 एमएएच बैटरी और 3 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, जानें कीमत

    comedy show banner
    comedy show banner