6 इंच डिस्प्ले और 6 GB रैम से लैस यह स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें क्या है खास
ओप्पो R11 प्लस स्मार्टफोन एफ/2.0 अपर्चर पर आधारित पर 20 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस है। इसके साथ ही फोन में दो रियर कैमरे भी दिए गए हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने पिछले हफ्ते ही अपने नए स्मार्टफोन ओप्पो R11 को चीन में लॉन्च किया था। अब कंपनी ओप्पो R11 प्लस स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी कर रही है। खबर के मुताबिक, कंपनी इस स्मार्टफोन को इस महीने से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध करा सकती है। हालांकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकरी नहीं दी है।
ओप्पो R11 प्लस स्मार्टफोन में है यह खास फीचर:
पिछली खबरों के मुताबिक, ओप्पो R11 और ओप्पो R11 प्लस स्मार्टफोन एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। ओप्पो R11 प्लस स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगा। जिसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। जबकि ओप्पो R11 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिए जाने की खबर है। इसके अलावा ओप्पो R11 प्लस स्मार्टफोन में 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज मौजूद हो सकता है। जबकि, ओप्पो R11 स्मार्टफोन 4 GB रैम से लैस है। इसके अलावा ओप्पो R11 और R11 प्लस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट मौजूद होगा। यह दोनों फोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा।
फोन के कैमरे की अगर बात करे तो, ओप्पो R11 प्लस भी सेल्फी सेंट्रिक कैमरा स्मार्टफोन होगा जो f/2.0 अपर्चर पर आधारित पर 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा से लैस है। इसके साथ ही फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एक सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सेंसर 2X ऑप्टिकल ज़ूम से लैस है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।