Vivo V5 Plus IPL लिमिटेड एडिशन, 20MP कैमरा और 4GB RAM के साथ हुआ लॉन्च
Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन V5 प्लस स्मार्टफोन का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10 साल पूरे होने के मौके पर यह एडिशन पेश किया गया है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने V5 प्लस स्मार्टफोन का लिमिटेड एडिशन पेश किया है। IPL के एक दशक पूरे होने के मौके पर यह एडिशन पेश किया गया है। आपको बता दें कि वीवो कंपनी इस साल IPL की प्रायोजक है। Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन V5 प्लस स्मार्टफोन का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10 साल पूरे होने के मौके पर यह एडिशन पेश किया गया है।
कब होगी स्मार्टफोन की बिक्री?
कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी की यह स्मार्टफोन 10 अप्रैल से फ्लिपकार्ट, मॉडर्न ट्रेड आउटलेट्स तथा वीवो स्टोर्स में उपलब्ध होगा। बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने मंगलवार को यह फोन पेश किया था। इस पर वीवो आईपीएल लोगो फोन की पिछली तरफ होगा।
जानें Vivo V5 के स्पेसिफिकेशन:
.jpg)
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo V5 प्लस में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 4 GB की रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 को सपोर्ट करता है।
कैमरा है खास:
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल फ्रंट कैमरा है। इसमें एक सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का। वहीं इसका रियर कैमरा 16 MP का है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3055 mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।