Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Moto G5 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, ढेरों आकर्षक ऑफर्स हैं उपलब्ध

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 04 Apr 2017 01:37 PM (IST)

    लेनोवो ने मोटो जी5 हैंडसेट भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है

    Moto G5 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, ढेरों आकर्षक ऑफर्स हैं उपलब्ध

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने मोटो जी5 हैंडसेट भारत में लॉन्च कर दिया है। मोटो जी5 की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को बनाने में एलूमिनियम 6000 का इस्तेमाल किया गया है। मोटो के प्रबंध निदेशक सुधीर माथुर ने बताया, "आज कंपनी को 44 वर्ष पूरे हुए हैं। मोटोरोला पहली ऐसी कंपनी थी, जिसने वायरलैस डिवाइस लॉन्च की थी। कंपनी के पास 6 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, जो मोटो डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं"। इसके साथ ही प्रोडेक्ट मार्किटिंग हेड अनुज शर्मा ने कहा, "मोटो ने एक सर्वे किया है, जिसमें 78 फीसद यूजर्स का मानना है कि एक बेहतर फोन उनकी जिंदगी को प्रभावित करता है। साथ ही मोटो जी4 यूजर्स ने 2.7 बिलियन मिनट सोशल मीडिया पर और 300 मिनट वीडियो देखते हुए बिताए हैं। हर रोज 40 फीसद यूजर्स अमेजन एप पर गए हैं। यह डाटा पिछले 30 दिनों के आधार पर है। मोटो के स्मार्टफोन्स को ज्यादा इसलिए खरीदा जाता है क्योंकि हम सिर्फ कैमरा या बैटरी पर नहीं बल्कि पूरी डिवाइस पर ध्यान देते हैं"। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगा यूजर्स के लिए खास (लॉन्च ऑफर्स 5 और 6 अप्रैल)?

    अमेजन के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने बताया, "मोटो जी5 में अमेजन की एप पहले से प्री-इंस्टॉल होगी, इसमें हॉलिवुड मूवीज, टीवी शोज, किंडल्स जैसे कंटेंट दिए गए होंगे। साथ ही अमेजन के अलग-अलग प्रोडेक्ट्स पर 80 फीसद तक का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

    1- अगर आप अमेजन प्राइम यूजर हैं, तो आपको मोटो जी5 खरीदने पर 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

    2- अगर यूजर एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें 1000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाएगा।

    3- आज रात को यह फोन अमेजन पर लॉन्च किया जाएगा, जो यूजर्स इसे रात को जल्दी खरीदने में सफल होंगे, उन्हें 16 जीबी का एसडी कार्ड भी फ्री मिलेगा। 

    4- पुराने फोन के एक्सचेंज में अतिरिक्त 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। 

    5- इसके साथ ही अन्य आकर्षक ऑफर्स भी हैं, जो आपको रात को अमेजन साइट पर दिख जाएंगे। 

    मोटो जी5 की स्पेसिफिकेशन्स:

    इस फोन में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। फोन को पावर देने के लिए मोटो जी5 में 2800 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो 10W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो मोटो जी5 में 13 मेगापिक्सल फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। फास्ट फोकस समेत इस फोन के कैमरे में कई फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।इसके साथ ही यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

    मोटो जी5 के कैमरे में क्या है खास?

    1- कलाई दो बार ट्विस्ट करने पर फोन का कैमरा ओपन हो जाएगा। 

    2- ब्लर इमेज से बचने के लिए इसका कैमरा मल्टील इमेज क्लिक करता है, जिससे आपके पास बेहतर फोटो को चुनने के लिए विकल्प होते हैं। 

    3- इसमें प्रोफेशनल कैमरा मोड दिया गया है, जिससे फोटोग्राफर अपने मुताबिक मैनुअल सेटिंग्स कर पाएंगे। 

    4- दो बार कलाई को ट्विस्ट करने पर फोन का रियर कैमरा ओपन होगा। जिसके बाद एक बार और कलाई को ट्विस्ट करने पर फ्रंट कैमरा ओपन हो जाएगा। 

    5- सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरे में वाइड कैमरा और ब्यूटिफिकेशन मोड दिया गया है। 

    मोटो जी5 के डिस्पले में क्या है खास?

    फोन में नोटिफिकेशन देखने के लिए फोन को अनलॉक नहीं करना होगा। फोन को हल्का-सा पुश करने पर ही इसकी स्क्रीन पर सभी नोटिफिकेशन दिख जाएंगी। साथ ही बिना फोन को अनलॉक किए नोटिफिकेशन्स का रिप्लाई भी किया जा सकता है। 

    मोटो एक्सशन्स:

    मोटो इस बार एक नया फीचर लेकर आया है, जिसका नाम मोटो एक्शन्स है। इसके अंतर्गत हमने आपको ऊपर बताया है कि दो बार कलाई को ट्विस्ट करने पर फोन का रियर कैमरा ओपन होगा। जिसके बाद एक बार और कलाई को ट्विस्ट करने पर फ्रंट कैमरा ओपन हो जाएगा। इसके अलावा फोन को दो बार वेव करने पर फ्लैश लाइट ऑन हो जाएगी। वहीं, दो बार फिर से वेव करने पर ऑफ हो जाएगी। यही नहीं, अगर आप मीटिंग में ज्यादा बिजी रहते हैं और फोन को रीसीव नहीं कर सकते हैं, तो फोन को उलटा रखने पर ये Do not disturb मोड में चला जाएगा। इसके साथ ही फोन एक टच से अनलॉक हो जाएगा। 

    यह भी पढ़ें,

    Sony Xperia XZs 19 मेगापिक्सल कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

    स्वाइप कनेक्ट निओ 4जी स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत मात्र 2999 रुपये, जानें फीचर्स

    एचपी ने पेश की कॉमर्शियल डेस्कटॉप की रेंज, कीमत 62000 रुपये से शुरु