Move to Jagran APP

एचपी ने पेश की कॉमर्शियल डेस्कटॉप की रेंज, कीमत 62000 रुपये से शुरु

एचपी ने EliteDesk 800 Series डेस्कटॉप और HP EliteOne 800 AIO की रेंज पेश की है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 30 Mar 2017 06:31 PM (IST)Updated: Thu, 30 Mar 2017 07:30 PM (IST)
एचपी ने पेश की कॉमर्शियल डेस्कटॉप की रेंज, कीमत 62000 रुपये से शुरु
एचपी ने पेश की कॉमर्शियल डेस्कटॉप की रेंज, कीमत 62000 रुपये से शुरु

नई दिल्ली। एचपी कंपनी ने भारतीय बाजार में कॉमर्शियल एलीट डेस्कटॉप और ऑल इन वन पीसी की रेंज पेश की है। कंपनी ने कॉमर्शियल डेस्कटॉप के कई मॉडल्स को लॉन्च किया है। ये सभी लैपटॉप्स बेहतर परफॉर्मेंस और मल्टीपल डिजाइन से लैस हैं। एचपी ने EliteDesk 800 Series डेस्कटॉप और HP EliteOne 800 AIO की रेंज पेश की है। एचपी के वाइस प्रेसिडेंट Alex Cho ने कहा, “यह नई रेंज यूजर्स के अनुभव को देखते हुए लॉन्च की गई है। इसके डिजाइन यूजर्स को काफी पसंद आएंगे। साथ ही इसकी परफॉर्मेंस काफी दमदार है। वहीं, सिक्योरिटी के आधार पर भी यह लैपटॉप काफी दमदार हैं।”

loksabha election banner

EliteOne 800 G3 पहला कमर्शियल डेस्काटॉप है, जिसमें डुअल फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें नॉन-ग्लेयर टच स्क्रीन दी गई है। वहीं, HP EliteDesk 800 G3 Tower दुनिया का सबसे दमदार और वीआर सर्टिफाइड डेस्कटॉप है। इसका छोटा वर्जन HP EliteDesk 800 G3 Desktop Mini है। यह एचपी का अल्ट्रा स्मॉल बिजनेस क्लास डेस्कटॉप है। EliteOne 800 G3 AIO 62,990 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, EliteDesk 800 G3 Tower 41,990 रुपये में उपलब्ध है। साथ ही EliteDesk 800 G3 Desktop Mini 40,990 रुपये में उपलब्ध है।

यह भी पढ़े,

आसुस जेनबुक यूएक्स अल्ट्रा पोर्टेबल लैपटॉप भारत में लॉन्च, कीमत 76990 रुपये से शुरु

सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस हुआ लॉन्च, 21 अप्रैल से होगा उपलब्ध

माइक्रोमैक्स डुअल 5 लॉन्च, 13MP के तीन कैमरे, क्विक चार्ज समेत दमदार स्पेसिफिकेशन्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.