Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसुस जेनबुक यूएक्स अल्ट्रा पोर्टेबल लैपटॉप भारत में लॉन्च, कीमत 76990 रुपये से शुरु

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Mar 2017 11:00 AM (IST)

    आसुस जेनबुक यूएक्स330 लैपटॉप के पांच वेरिएंट भारत में लॉन्च किए गए हैं। इनकी कीमत 76,990 रुपये से शुुरु है

    आसुस जेनबुक यूएक्स अल्ट्रा पोर्टेबल लैपटॉप भारत में लॉन्च, कीमत 76990 रुपये से शुरु

    नई दिल्ली। आसुस ने भारत में जेनबुक यूएक्स330 लैपटॉप लॉन्च किया है। इस लैपटॉप की कीमत 76,990 रुपये है। कंपनी ने दावा किया है कि जेनबुक लैपटॉप 13.3 इंच क्लैमशेल के साथ दुनिया के सबसे पतले और हल्के नोटबुक में शामिल है। यह लैपटॉप देशभर के ऑनलाइन रिटेलर और चैनल पार्टनर के पास बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह लैपटॉप रोज गोल्ड और क्वार्ट्ज ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसुस जेनबुक यूएक्स330 के फीचर्स:

    इसमें 13.3 इंच का क्वाडएचडी+ (3200x1800 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो कंपनी की स्प्लेंडिड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस है। यह लैपटॉप 7 जेनरेशन इंटेल कोर (आई7-7500/आई5-7200) प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। यह फुल बॉडी एल्युमिनियम डिजाइन का बना हुआ है। इसमें एक बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 12 घंटे तक की लाइफ दे सकती है।

    इसमें 512 जीबी की एसएसडी स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी 3.1 टाइप-सी, वाई-फाई 802.11 एसी और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, बेहतर साउंड के लिए इसमें आसुस सोनिकमास्टर ऑडियो सिस्टम लगाया गया है। लैपटॉप को पांच वेरिएंट में पेश किया गया है- पहला वेरिएंट एफसी082टी है, जिसकी कीमत 76,990 रुपये है। दूसरा वेरिएंट एफबी132टी है, जिसकी कीमत 83,990 रुपये है। तीसरा वेरिएंट एफबी157टी है, जिसकी कीमत 83,990 रुपये है। वहीं, चौथा वेरिएंट एफबी089टी है, जिसकी कीमत 96,990 रुपये है और पांचवा वेरिएंट एफबी088टी है, जिसकी कीमत 96,990 रुपये है।

    यह भी पढ़े,

    सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस हुआ लॉन्च, 21 अप्रैल से होगा उपलब्ध

    माइक्रोमैक्स डुअल 5 लॉन्च, 13MP के तीन कैमरे, क्विक चार्ज समेत दमदार स्पेसिफिकेशन्स

    SONY ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज SD Card, जानें कीमत और फीचर्स