Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SONY ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज SD Card, जानें कीमत और फीचर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 29 Mar 2017 01:00 PM (IST)

    सोनी ने भारत में दुनिया का सबसे तेज एसडी कार्ड लॉन्च किया है

    SONY ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज SD Card, जानें कीमत और फीचर्स

    नई दिल्ली। जापान की टेक्नॉलोजी कंपनी सोनी ने भारत में दुनिया का सबसे तेज एसडी कार्ड लॉन्च कर दिया है। इसकी राइटिंग स्पीड 299Mbps है। यह कार्ड दूसरे कार्ड्स के मुकाबले काफी तेज है। कंपनी ने दावा किया है कि यह कार्ड दुनिया का सबसे तेज एसडी कार्ड है। यह कार्ड भारत में 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी की स्टोरेज कैपेसिटी में उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्ड के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 6,700 रुपये है। 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,000 रुपये है। वहीं, 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 19,000 रुपये है। इन सभी कार्ड्स के साथ कंपनी 5 साल की वारंटी दे रही है। आपको बता दें कि इसकी बिक्री 3 अप्रैल से शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह SF-G सीरीज का एसडी कार्ड है। राइटिंग स्पीड के अलावा इसकी रीडिंग स्पीड भी काफी तेज है। यह अधिकतम 300Mbps की स्पीड से डाटा रीड करने की क्षमता रखती है। आमतौर पर देखा गया है कि एसडी कार्ड्स ज्यादा तेज नहीं होते हैं और अगर डाटा का साइज ज्यादा हो, तो ट्रांसफर होने में काफी समय लग जाता है। लेकिन यह एसडी कार्ड तेज स्पीड के साथ ही बनाया गया है। यह कार्ड्स खासतौर पर वीडियोग्राफार्स और डीएसएलआर कैमरा यूजर्स के लिए ऑप्टिमाइज किए गए है।

    कंपनी के ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, यह कार्ड प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। कंपनी ने कहा है, “इसकी क्विक राइट स्पीड डिजिटल इमेजिंग डिवाइस के परफॉर्मेंस को सपोर्ट करती है। इसके अलावा UHS-|| हाई रेजोल्यूशन इमेज को भी यह मेमोरी कार्ड सपोर्ट करती है यानी इसकी प्रोसेसिंग जल्दी होगी”। राइटिंग और रीडिंग स्पीड के अलावा इस मेमोरी कार्ड को कंपनी ने शॉक प्रूफ, टेंप्रेचर प्रूफ, वॉटर प्रूफ और एक्स रे प्रूफ बनाया है। साथ ही इस मेमोरी कार्ड के साथ सोनी के कुछ सॉफ्टवेयर भी दिए जाते हैं, जिनके जरिए फोटोज और वीडियोज डिलीट होने पर रिकवर किए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़े,

    Panasonic ने फोटोग्राफी लवर्स के लिए LUMIX GH5 कैमरा भारत में किया लॉन्च

    इस सस्ते 4जी स्मार्टफोन में चलेंगे दो व्हाट्सएप, स्पेसिफिकेशन भी हैं दमदार, कीमत मात्र 5840 रुपये

    पैनासोनिक Eluga Ray Max और Ray X स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, 4 जीबी रैम और 16 एमपी कैमरा से है लैस