Panasonic ने फोटोग्राफी लवर्स के लिए LUMIX GH5 कैमरा भारत में किया लॉन्च
पैनासॉनिक इंडिया ने फिल्ममेकर्स की जरूरतों को देखते हुए एक जबरदस्त कैमरा लूमिक्स GH5 लॉन्च किया है
नई दिल्ली। फोटोग्राफी लवर्स के लिए पैनासॉनिक इंडिया ने एक जबरदस्त कैमरा लूमिक्स GH5 लॉन्च किया है। डिजिटल सिंगल मिररलेस लेंस वाले इस कैमरे को पैनासॉनिक ने नए फिल्ममेकर्स की जरूरतों को देखकर डिजाइन किया है। इस कैमरे से 18 मेगापिक्सल की 6k फोटो 30 फ्रेम प्रति सेकंड की स्पीड से ली जा सकती हैं। यह कैमरा ब्लूटूथ और वाई-फाई की सुविधा देता है, जिससे अगर यूजर चाहें तो फोटोज को तुरंत शेयर भी कर सकते हैं। यह कैमरा यूजर्स को फोटोग्राफी का एक अलग अनुभव प्रदान करेगा।
आपको बता दें कि इस कैमरे में दो एसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। साथ ही डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के साथ फ्रीज रेजिस्टेंट की सुविधा भी दी गई है। इससे हाई ऑल्टिट्यूड में भी इस कैमरे से फोटोग्राफी की जा सकती है। GH5 की बॉडी की कीमत 1,43,990 रुपये है और 12-60 एमएम लेंस के साथ इसकी कीमत 1,88,990 रुपये है। यह कैमरा GH4 का अपग्रेडड वेरिएंट है। GH4 4K सेगमेंट का कैमरा है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “लूमिक्स जीएच5 डिजिटल सिंगल लेंस वाले मिररलेस कैमरा की लूमिक्स जी सीरीज का नवीनतम फ्लैगशिप मॉडल है और लूमिक्स GH4 का अगला मॉडल है। इसमें 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की रफ्तार से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की रफ्तार से 6K तस्वीर उतारी जा सकती है।”
इससे पहले कंपनी ने Eluga सीरिज के दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। Eluga Ray Max दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत 11,499 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत 12,499 रुपये है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर गोल्ड, मेटालिक सिल्वर और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा। वहीं, Eluga Ray X 8,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन आने वाले हफ्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।