Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वाइप कनेक्ट निओ 4जी स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत मात्र 2999 रुपये, जानें फीचर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Apr 2017 01:59 PM (IST)

    Swipe Konnect Neo 4G को 2,999 रुपये में लॉन्च किया गया है

    स्वाइप कनेक्ट निओ 4जी स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत मात्र 2999 रुपये, जानें फीचर्स

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्वाइप टेक्नोलॉजीज कंपनी ने अपना नया बजट हैंडसेट लॉन्च किया है। Swipe Konnect Neo 4G की कीमत 2,999 रुपये है। यह फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इस फोन को एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज पर पर उपलब्ध कराया गया है। इस फोन के साथ लॉन्च ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें फोन खरीदने पर कूपन कोड SWIPE150 इस्तेमाल करने पर 150 रुपये का ऑफ दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swipe Konnect Neo 4G के फीचर्स:

    इस फोन में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्पले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 800 x 480 है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वा-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी से लैस है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल पर ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमे 4जी VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    इससे पहले कंपनी ने Swipe Konnect Star स्मार्टफोन लॉन्च किया था। जिसमें 4 इंच का डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का ऑटोफोक्स रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 1.3 एमपी का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। इस फोन में 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4जी VoLTE, जीपीएस, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी समेत एफएम रेडिया जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़े,

    एचपी ने पेश की कॉमर्शियल डेस्कटॉप की रेंज, कीमत 62000 रुपये से शुरु

    सैमसंग ने लॉन्च किया Dex Station, स्मार्टफोन को कंप्यूटर में तब्दील कर देगा यह टूल

    इंटेक्स ने लॉन्च किया Aqua Prime 4G स्मार्टफोन, कीमत मात्र 6555 रुपये, जानें फीचर्स