Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vivo V5 प्लस का मैट ब्लैक IPL एडीशन आज होगा लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 04 Apr 2017 12:31 PM (IST)

    माना जा रहा है कि Vivo के इस मैट एडीशन की कीमत बाकी वेरिएंट्स की अपेक्षा ज्यादा हो सकती है पर इस स्मार्टफोन के स्पेशिफिकेशन्स पहले जैसे ही रहेंगे

    Vivo V5 प्लस का मैट ब्लैक IPL एडीशन आज होगा लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स

     नई दिल्ली| IPL के 10 साल पूरे होने के मौके पर Indian Premiar league के टाइटल स्पॉन्सर एवं स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी vivo अपने स्मार्टफोन Vivo V5 Plus Matte Black IPL Edition को आज लॉन्च करने जा रही है| ये नया एडिशन आज हैदराबाद में एक इवेंट में पेश किया जाएगा| हालांकि कंपनी ने Vivo V5 प्लस स्मार्टफोन को इस साल की शुरूआत में ही लॉन्च कर दिया था|
    बता दें कि, जनवरी में 27,890 रुपये की कीमत में लॉन्च किए गए फोन के फीचर्स और इस ब्लैक एडीशन के फीचर्स में कोई ज्यादा फर्क नहीं होगा| अगर इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो, इस फोन की खासियत इसका डुअल सेटअप फ्रंट फेसिंग कैमरा है, जिसमें मूनलाइट ग्लो फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद हैं|
    कैमरे में क्या होगा खास
    इस फोन में सोनी कैमरा की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो IMX376 1/2.78 इंच के सेंसर के साथ f/2.0 अपर्चर और 5P लेंस के साथ पेश होगा| साथ ही इस फोन में LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है| इसके अलावा, Vivo V5 प्लस में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है| साथ ही इस फोन के डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी दी गई है|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    जानें फोन के अन्य फीचर्स
    इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो ये 1.8GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर काम करता है| साथ ही इसमे Adreno 506 GPU, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है|
    यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम(OS) पर काम करता है| इस फोन को मेटल यूनीबॉडी से डिजाइन किया गया है, इसके साथ ही इस फोन में 3160mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है|
    कनेक्टिविटी
    कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4G VoLTE , ब्लूटूथ 4.2, GPS, Wi-fi Fi 802.11ac मौजूद है| इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के फ्रंट पर ही होम बटन पर दिया गया है| इस स्मार्टफोन की डाइमेंशन्स 153.8 x 75.5 x 7.55 mm है और वजन लगभग 158.6 ग्राम है|