विडियो कॉलिंग के साथ स्मार्टवाच
स्पाइस ने पहला ऐसा स्मार्टवाच लांच किया जो सिम स्लॉट के साथ आया है। वियरेबल डिवाइस के अंतर्गत आने वाला यह स्मार्ट पल्स एम ...और पढ़ें

नई दिल्ली। स्पाइस ने पहला ऐसा स्मार्टवाच लांच किया जो सिम स्लॉट के साथ आया है। वियरेबल डिवाइस के अंतर्गत आने वाला यह स्मार्ट पल्स एम 9010 स्मार्टवाच विडियोकॉलिंग की सुविधा भी देगा।
डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले फैशनेबल स्मार्टपल्स को फोन की तरह भी उपयोग में लाया जा सकता है। 4 सेमी टचस्क्रीन वाला यह डिवाइस ब्लूटूथ हेडफोन के साथ है जिसके सहारे इसका उपयोग फोन के तौर पर आसानी से किया जा सकता है। इसपर आप इंटरनेट के उपयोग के साथ टेक्सट मैसेज को पढ़ भी सकते हैं और लिख भी सकते हैं।
होम शॉप 18 पर 3,999 रुपये की कीमत पर मिलने वाला या स्मार्टवाच भारत में 11 जुलाई से उपलब्ध हो जाएगा। खास बात यह है कि आप अपने पसंद से इसके रिस्ट बैंड्स को बदल सकते हैं।
इस स्मार्टवाच को ब्लूटूथ के सहारे किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा सकता है और इसके बाद आप उन तमाम फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर इस्तेमाल किए जाते हैं जैसे कैमरे के फंक्शन को कंट्रोल करना, गाने सुनना, नोटिफिकेशन देखना और सोशल मीडिया से जुड़े एप डाउनलोड करना।
इसमें 3जी नेटवर्क सपोर्ट नहीं है, यह केवल 2जी नेटवर्क पर ही काम करता है इसके अलावा इसमें ई-मेल की सुविधा नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।