Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्पाइस का एक और सस्ता स्मार्टफोन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 28 Mar 2014 03:13 PM (IST)

    स्पाइस ने कम कीमत वाला एक और स्मार्टफोन 'स्टेलर मेटल आइकन एमआई-506' बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 6,

    Hero Image

    नई दिल्ली। स्पाइस ने कम कीमत वाला एक और स्मार्टफोन 'स्टेलर मेटल आइकन एमआई-506' बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है।

    खूबियां

    -5 इंच का डिस्प्ले

    -एंड्रॉयड 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम

    -1.3 गीगाह‌र्ट्ज ड्युअल-कोर प्रोसेसर

    -ड्युअल-सिम सपोर्ट

    -512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज

    -8 एमपी रियर कैमरा, 1.3 एमपी फ्रंट कैमरा

    -1800 एमएएच बैटरी

    -3जी कनेक्टिविटी

    -सॉफ्टवेयर मोर्चे पर नए अपडेट्स

    पढ़ें: जियाओमी ने उतारा रेडफोन

    पढ़ें: लिनक्स क्यूं है दमदार

    - नई दुनिया

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें