जियाओमी ने उतारा रेडमी नोट स्मार्टफोन
चीनी मोबाइल कंपनी जियाओमी ने होंगमी नोट नामक स्मार्टफोन का इंटरनेशनल वर्जन 'रेडमी नोट' के नाम से लांच किया है।

बीजिंग। चीनी मोबाइल कंपनी जियाओमी ने होंगमी नोट नामक स्मार्टफोन का इंटरनेशनल वर्जन 'रेडमी नोट' के नाम से लांच किया है।
यह फोन दो वैरिएंट में लाया गया है, जो जल्द ही ताईवान, हांग कांग व सिंगापुर के बाजार में उपलब्ध होगा। 1 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 129 डॉलर और 2 जीबी वाले की 159 डॉलर है।
पढ़ें: इंटेक्स के एंड्रायड फोन
रेडमी नोट की खूबियां
-5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले
-ड्युअल-सिम सपोर्ट
-3200 एमएएच बैटरी
-13 एमपी का रियर कैमरा
-5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
-1.4 और 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
-1 जीबी और 2 जीबी रैम
-नई दुनिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।