स्मार्टवाच सैमसंग गियर फिट
गियर फिट में स्मार्ट चार्जिग प्वाइंट है जो रिमूवेबल है, जब आप चार्ज करना चाहें तब उसे लगा दें और चार्ज कर लें। सैमसंग गियर फिट साइज में छोटा है और गियर 2 से काफी मिलता-जुलता भी।

नई दिल्ली। गियर फिट में स्मार्ट चार्जिग प्वाइंट है जो रिमूवेबल है, जब आप चार्ज करना चाहें तब उसे लगा दें और चार्ज कर लें।
सैमसंग गियर फिट साइज में छोटा है और गियर 2 से काफी मिलता-जुलता भी। यह स्मार्टवाच बदले जाने वाले बेल्ट के साथ आ रहा जिससे यूजर विभिन्न रंगों के बैंड्स बदल कर लगा सकते हैं।
कर्व शेप के साथ सुपर एमोल्ड 1.8 इंच स्क्रीन वाला है यह स्मार्टवाच। इसपर आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं अपने सेटिंग्स चेंज कर सकते हैं।
अगर आप एक्सरसाइज कर रहे और साइकिलिंग, वॉकिंग, रनिंग और हाइकिंग पर नजर रखना चाहते तो इसमें टाइमिंग रिकार्ड करने का भी ऑप्शन है। इसमें पीडोमीटर, हर्ट रेट मॉनिटर और गायरो सेंसर भी लगा है।
हेल्थ व फिटनेस को देखते हुए फिट को डेवलप किया गया है। इससे यह हर्ट रेट को भी मैनेज कर सकता है।
वियरेबल स्मार्टवाच धूल व जल रोधी फीचर के साथ है। पोर्टेबल यूएसबी चार्जर के साथ आने वाले इस डिवाइस के पीछे की ओर सेंसर लगा है। आपके गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ गियर फिट जोड़ा जा सकता है और आपको इसपर कॉल और एसएमएस अलर्ट भी मिल जाएगा।
ब्लूटूथ के सहारे आप इसे दूसरे डिवाइस से भी कनेक्ट कर सकते हैं। गैलेक्सी गिर फिट में टाइमर और स्टॉपवाच फंक्शन भी है। यह डिवाइस 15,450 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।