गैलेक्सी गियर स्मार्टवॉच की बिक्री भारत में शुरू
सैमसंग ने अपनी तीनों स्मार्टवॉच गैलेक्सी गियर 2, गियर 2 नियो और गियर फिट को भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दिया है।

नई दिल्ली। सैमसंग ने अपनी तीनों स्मार्टवॉच गैलेक्सी गियर 2, गियर 2 नियो और गियर फिट को भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दिया है।
इनकी कीमत क्रमश: 21,550, 15,450 और 15,450 रुपये रखी गई है। ये तीनों स्मार्टवॉच गैलेक्सी एस5 स्मार्टफोन के साथ भारतीय बाजार में लांच की गई थीं। गैलेक्सी एस5 की बिक्री 11 अप्रैल से शुरू होने वाली है। तीनों स्मार्टवॉच में भी हार्ट रेट सेंसर दिया गया है।
खूबियां
गियर 2 और गियर 2 नियो
इसमें 1.63 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 1 गीगाहर्ट्ज ड्युअल--कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 300 एमएएच बैटरी, म्युजिक प्लेयर, टीवी कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। गियर 2 में 2 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि गियर 2 नियो में कैमरा नहीं है।
गियर फिट
यह एक फिटनेस बैंड है। इसमें इन-बिल्ट पेडोमीटर, एक्सेलरोमीटर, गायरोमीटर हैं। इसमें कर्व्ड 1.84 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 210 एमएएच बैटरी, वाटर रेसिस्टेंस जैसी खूबियां हैं।
पढ़ें: एपल को पछाड़ देगा सैमसंग गैलेक्सी एस
- नई दुनिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।