Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी लाया दो नए हेडफोन व एक ईयरफोन

    By Edited By:
    Updated: Thu, 14 Aug 2014 01:45 PM (IST)

    सोनी द्वारा दो नए हेडफोन व एक ईयरफोन लांच किया गया है जिन्हें कंपनी की ओर से सस्ते गैजेट्स वाली श्रेणी का बताया गया है। सोनी ने दो हेडफोन, एमडीआर-एक्सबी250 व एमडीआर-एक्सबी450 और एक ईयरफोन, एमडीआर-एएस200 मार्केट में उतारे हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। सोनी द्वारा दो नए हेडफोन व एक ईयरफोन लांच किया गया है जिन्हें कंपनी की ओर से सस्ते गैजेट्स वाली श्रेणी का बताया गया है। सोनी ने दो हेडफोन, एमडीआर-एक्सबी250 व एमडीआर-एक्सबी450 और एक ईयरफोन, एमडीआर-एएस200 मार्केट में उतारे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दोनों हेडफोन की कीमत 2,190 रुपये व 1,490 रुपये है और ईयरफोन की कीमत केवल 790 रुपये बताई गई है। कंपनी का कहना है कि तीनों गैजेट्स में बेहतरीन ऑडियो देने की क्षमता है। सोनी के ये दोनों हेडफोन सितंबर के महीने तक बिक्री के लिए मार्केट में लाए जाएंगे, लेकिन ईयरफोन की बिक्री इसी महीने शुरू कर दी जाएगी।

    विशेषताओं की बात करें तो सोनी एमडीआर-एक्सबी 450 में 30एमएम का ड्राइवर मौजूद है जो 5एचजेड से लेकर 22000 एचजेड की फ्रिक्वेंसी प्रदान करता है। यह हेडफोन आपको पांच रंगों- काला, सफेद, लाल, नीला व पीला, आदि में उपलब्ध होगा। इस हेडफोन के स्पीकर आपकी इच्छानुसार आपके कानों पर बैठाने के लिए घूम जाएंगे। इस हेडफोन को बनाने के लिए मेटल का अधिक इस्तेमाल किया गया है व साथ ही इसकी 'तारों' को सपाट बनाया गया है।

    दूसरे हेडफोन सोनी एमडीआर-एक्सबी250 में भी एमडीआर-एक्सबी450 की तरह 30एमएम ड्राइवर, घूमने लायक हेडफोन व सपाट तारें है, बस फर्क इतना है कि एमडीआर-एक्सबी250 को बनाने के लिए मेटल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

    हेडफोन के साथ लांच हुए सोनी एमडीआर-एएस200 ईयरफोन की बात करें तो इसमें 1.3एमएम ड्राइवर, पानी रहित तकनीक, एडजस्टेबल ईयर लूप्स और सपाट तारें लगी हैं।

    पढ़ें: सोनी ने एक्सपीरिया टी 3 के साथ उपलब्ध कराए नए गैजेट्स

    पढ़ें: सोनी के तीन नए डिजिटल कैमरे